दक्षिण हरियाणा में भाकियू करेगी आर-पार की लड़ाई का ऐलान

कस्बा बाढड़ा में करीब दो माह से क्षतिपाेर्टल बंद करने, बकाया फसलों का मुआवजा सहित कई मांगों को लेकर किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है। भाकियू के जिला प्रधान हरपाल भांडवा की अगुवाई में चल रहे धरने पर युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद पहुंचे और सरकार की किसानों के प्रति अनदेखी का आरोप लगाते हुए किसान महापंचायत बुलाने को लेकर मंथन किया।

चरखी दादरी || भारतीय किसान यूनियन दक्षिण हरियाणा में विधानसभा सत्र के बाद महापंचायत कर किसानों की मांगों को लेकर आर-पार की लड़ाई का ऐलान करेगी। महापंचायत में भाकियू के राष्ट्रीय नेता मंथन करते हुए आंदोलन की धरती चरखी दादरी के कस्बा बाढड़ा से आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा। साथ ही किसान आंदोलन की शुरूआत करने का भी आगाज किया जा सकता है। यह बात भाकियू युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद ने बाढड़ा में किसानों के धरने पर मीडिया से बात करते हुए कही। कस्बा बाढड़ा में करीब दो माह से क्षतिपाेर्टल बंद करने, बकाया फसलों का मुआवजा सहित कई मांगों को लेकर किसानों द्वारा धरना दिया जा रहा है। भाकियू के जिला प्रधान हरपाल भांडवा की अगुवाई में चल रहे धरने पर युवा प्रदेशाध्यक्ष रवि आजाद पहुंचे और सरकार की किसानों के प्रति अनदेखी का आरोप लगाते हुए किसान महापंचायत बुलाने को लेकर मंथन किया। किसानों ने धरना स्थल से क्रांतिकारी चौक होते हुए एसडीएम कार्यालय तक रोष प्रदर्शन किया और सीएम व राज्यपाल के नाम मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।

भाकियू नेता रवि आजाद ने कहा कि मजबूर होकर किसानों को धरने-प्रदर्शन करने पड़ रहे हैं। क्षतिपूर्ति पोर्टल बंद करने, बकाया फसलों के मुआवजे को लेकर भाकियू द्वारा किसान आंदोलन की धरती बाढड़ा में महापंचायत का आयोजन किया जाएगा। विधानसभा सत्र के दौरान सरकार ने मांगे नहीं मानी तो महापंचायत में किसान नेता राकेश टिकैत सहित अनेक राष्ट्रीय नेता पहुंचेंगे और आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया जाएगा।