OLX के जरिये वाहनों की खरीद फेहरोख्त करने वाले हो जाये सावधान...
अगर आप भी OLX ऑनलाइन साइट के जरिये वाहनों की खरीद फेहरोख्त करने जा रहे है तो सावधान..क्योकि इस साइट पर है ठगों और लुटेरो की पैनी नज़र जो कि फ़र्ज़ी आईडी,मेल,नंबर के जरिये आपको अपना शिकार बनाने के लिए जाल बिछाए बैठे है
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || अगर आप भी OLX ऑनलाइन साइट के जरिये वाहनों की खरीद फेहरोख्त करने जा रहे है तो सावधान..क्योकि इस साइट पर है ठगों और लुटेरो की पैनी नज़र जो कि फ़र्ज़ी आईडी,मेल,नंबर के जरिये आपको अपना शिकार बनाने के लिए जाल बिछाए बैठे है | ऐसा हम नही बल्कि गुरुग्राम पुलिस के चौकाने वाले आकड़े कहने में लगे है कि कैसे OLX पर गाड़ियों की खरीद को लेकर इसमे लिप्त बदमाश आपको मेवात से सटे इलाको मसलन गुरुग्राम,यूपी और राजस्थान के इलाकों में गाड़ी की डिलीवरी देने के मकसद आपको बहाने से बुलाते है और फिर ठगी या लूट की वारदात को अंजाम दे फरार हो जाते है | वही इस मामले में डीसीपी हेडक्वॉर्टर की माने तो गुरुग्राम में बीते जनवरी से सितंबर तक इस तरह की ठगी और लूट के तकरीबन 450 से ज्यादा मामले दर्ज किए जा चुके है | हालांकि कई मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार भी किया गया लेकिन बावजूद इसके इस तरह के मामले लगातार दर्ज किए जा रहे है |
"सबका नंबर आएगा"यह टैग लाइन थी जमताड़ा नामक वेब सीरीज की जो कि हकीकत कहानी के तौर पर बनाई गई थी | यानी बिहार के इलाकों के ऑनलाइन ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की सोच थी कि आज नही तो कल "सबका नंबर आएगा"और इसी तर्ज पर मेवात से सटे यूपी यानी मथुरा,भरतपुर और राजस्थान के इलाकों में नया जमताड़ा गिरोह तैयार होने लगा है | जो OLX के जरिये अपने शिकार को फंसा उसके साथ ठगी या लूट जैसी वारदातों को अंजाम देने में लगा है | वही इस मामले में डीसीपी साइबर क्राइम निकिता गहलावत की माने तो ऐसी तमाम वारदातों के मध्यनजर पुलिस ने OLX के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर उन्हें सुरक्षात्मक निर्देश जारी किए गए है | जिसके जरिये ऐसी वारदातों पर रोक लगाई जा सके | अब चुकी यह ऑनलाइन से जुड़ी प्रतिष्टित कंपनी का मामला था | इस लिहाज से OLX ने भी इसको लेकर लैटर जारी कर अपना जवाब दाखिल कर पुलिस द्वारा जारी किए गए तमाम दिशा निर्देशों और बदलावों पर जल्द ही काम कर अपने ग्राहकों को सुरक्षित करने हुते प्रतिबद्धता भी दिखाया |
वही पुलिस से जुड़े लोगों की माने तो जमताड़ा की तर्ज पर मेवात और इसके साथ लगते यूपी और राजस्थान के इलाकों में इस बदमाशों के लिए वारदातों को अंजाम दे दूसरे राज्यो में शरण लेना काफी आसान होता जा रहा है | जिसके चलते जमताड़ा जैसा ठगी और लूट का नेक्सस इन इलाकों में बनता चला जा रहा है और "सबका नंबर आएगा" कि तर्ज पर वारदातों को अंजाम देने में लगा है।