बवाना CRPF बटालियन 194 ने दिव्यांगों बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया जागरूक...

बाहरी दिल्ली के बवाना CRPF कैंप में दिव्यांगों को स्वनिर्भर बनाने हेतु कार्यक्रम का किया गया आयोजन | जिस के चलते दिव्यांगों बच्चो को उनके भविष्य के लिए जागरूक किया गया |

बवाना CRPF बटालियन 194 ने दिव्यांगों बच्चों को आत्मनिर्भर बनने के लिए किया जागरूक...

दिल्ली (ब्यूरो रिपोर्ट) || जिस प्रकार सेना का जवान देश सेवा के लिए अपनी कर्मठ भूमिका निभते हुए नतमस्तक रहें हैं । इसी कड़ी मे आज बाहरी दिल्ली के बवाना में CRPF कैंप बटालियन 194 में दिव्यांगों को स्वनिर्भर बनाने हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया |

हम आप को बतादे की बटालियन 194 वाहिनी द्वारा पहले भी ज्योति फाउंडेशन से तीन दिव्यांग बच्चों को गोद लिया हुआ है व समय- समय पर सदैव उनकी मदद के लिए तैयार रहते हैं CRPF के प्रांगण में दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित के साथ उन्हें सम्मानित भी किया गया |

इस अवसर पर 194 वाहिनी की मुख्य अतिथि श्रीमती शगुन सिंह के दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत इस समारोह का आयोजन दिव्यांग बच्चों का आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित करने हेतु समर्पित किया गया है। ताकि इस बटालियन के आस पास के सभी दिव्यांग बच्चे स्वावलंबी बने. आत्मनिर्भर बने और एक सामान्य व्यकितयों की तरह सामान्य जीवन व्यतीत करें। इन बच्चों व इस तरह की संस्थानों के प्रति सदैव इस  बटालियन की हमेशा यह कोशिस रही है एवं संस्थानों को प्रोत्साहित करने में बटालियन 194 की हमेश भागीदारी रही है।