प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना को लेकर एलटीएस ऑफिस में बैंकर्स की बैठक...
साइबर सिटी गुरुग्राम में प्रधानमंत्री की योजनाओं को अमलीजामा पहनाने के लिए एलटीएस ऑफिस में बैंकर्स की बैठक हुई। जिसमें बैंकर्स को पीएम स्वनिधि योजना के तहत दिए जा रहे वेंडर्स को दस हज़ार रुपए के लोन के बारे में जागरूक किया गया इसी के साथ बैंकर्स को चेतावनी भी दी गई कि सरकार की जो योजनाए है उन पर बैंकर्स किसी को तंग न करके वेंडर्स को लोन मुहैया कराए और उसके लिए बैंक में पोस्टर लगाकर लोगो को जागरूक करे ।
गुरुग्राम (संजय खन्ना) || भारत सरकार द्वारा शुरू की गई पीएम स्वनिधि योजना के तहत नगर निगम गुरुग्राम के कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने स्ट्रीट वेंडरों को सस्ती ब्याज दरों पर मिलने वाले 10 हज़ार रुपए के लोन के लिए वेंडिंग सर्टिफिकेट दिए प्रथम चरण में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा एक हज़ार वेंडरों को वेंडिंग सर्टिफिकेट तथा लेटर आफ रिकमंडेशन प्रदान किए गए वही नगर निगम आयुक्त विनय प्रताप सिंह ने कहा कि अब तक लगभग 1600 स्ट्रीट वेंडरों के आवेदन पीएम स्वनिधि योजना के तहत प्राप्त हुए हैं इस योजना के तहत दस हज़ार की राशि सस्ती ब्याज दरों पर विभिन्न बैंकों द्वारा लोन के रूप में मुहैया करवाई जा रही है जिसे वापस लौटाने की 1 साल की समय सीमा रखी गई है वहीं नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र में 1600 आवेदनों में से 380 स्ट्रीट वेंडरों को लोन दिया जा चुका है और 400 वेंडरों को अगले दो-तीन दिन में लोन दे दिया जाएगा |
वही विनय प्रताप सिंह ने यह भी कहा कि लॉकडाउन से प्रभावित रोजगार शुरू करने के लिए शहरी स्ट्रीट वेंडर को पीएम स्वनिधि योजना के तहत लोन दिया जा रहा है जिस लोन की राशि से वह अपना रोजगार फिर से शुरू कर सकेंगे । इस योजना के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र के सभी स्ट्रीट वेंडर्स वाले जैसे रेहड़ी ,पटरी व फेरीवालों को लाभ मिल रहा है वहीं इस लोन को लेने के लिए किसी भी प्रकार की गारंटी की आवश्यकता नहीं है वही समय पर अगर इस राशि को वापसी कर दिया जाएगा तो 7 प्रतिशत की दर से ब्याज सब्सिडी भी दी जाएगी और डिजिटल लेनदेन पर 50 रुपए से 100 रुपए तक का कैशबैक का भी प्रोत्साहन मिलेगा वहीं इस लोन को लेने के लिए गुरुग्राम नगर निगम कार्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है ।वही लोन लेने आए लोग भी खुश दिखाई दिए और कहा कि इस लोआन से हम अपना रोजगार शुरू कर सकेंगे ।
लोन लेने आए लोग
कोरोना महामारी के दौरान स्ट्रीट वेंडरों का रोजगार खत्म हो गया था ।जिसके चलते प्रधानमंत्री द्वारा यह योजना शुरू की गई थी। ऐसे में अब इसे जमीनी स्तर पर लागू करने के लिए गुरुग्राम नगर निगम पूरी तरह से सख्त है जिसके चलते सभी बैंकर्स को बुलाकर हिदायत भी दी गई कि जल्द ही इस योजना से लाभ लेने वाले स्ट्रीट वेंडरों को लोन मुहैया कराया जाए ।ताकि सभी अपना रोजगार शुरू कर सके ।