उज्जैन मंदिर प्रांगण में फोटोग्राफी पर बैन,कांग्रेस और बीजेपी मे नोक-झोक
मंदिर प्रांगण में फोटोग्राफी पर बैन लगा दिया है इस फैसले को कांग्रेस भाजपा की बौखलाहट बता रही है जिसको लेकर अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधा
Delhi || Abhay || कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों मध्य प्रदेश में है राहुल गांधी उज्जैन मंदिर में दर्शन करने भी जायेगें वही उज्जैन मंदिर कमेटी ने मंदिर प्रांगण में फोटोग्राफी पर बैन लगा दिया है इस फैसले को कांग्रेस भाजपा की बौखलाहट बता रही है जिसको लेकर अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि यह वही लोग है जो श्री राम और राम सेतु के अस्तित्व पर सवाल उठाया करते थे वही लोग अब मंदिरों में फोटो खिंचवाने पर विवश हो गए है आज कांग्रेस की जो हालत है उसका कारण कांग्रेस के पुराने कर्म है विधायक ने कहा कि आज पूरे देश में कश्मीर से कन्याकुमारी तक भगवा लहरा रहा है हम राहुल गांधी को यात्रा के लिए शुभकामनाएं देते है क्योंकि जब तक वह कश्मीर पहुंचेंगे तब तक देश से कांग्रेस का सफाया हो जाएगाहिमाचल और गुजरात चुनावों को लेकर विरोधी बता रहे हैं कि भाजपा इस बार हारने जा रही हैं वहीं आम आदमी पार्टी यह दावा कर रही है कि हिमाचल और गुजरात में उनकी सरकार बनने जा रही है। जिसको लेकर अंबाला शहर से भाजपा विधायक असीम गोयल ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सब ब्यानवीर हैं। उन्होंने दावा किया कि दोनों राज्यों में इस बार भाजपा की सरकार बनने जा रही है। इस बार G-20 की अध्यक्षता भारत को मिली है , जिसको लेकर विधायक असीम गोयल ने कहा कि यह भारत की बहुत बड़ी उपलब्धि है। विधायक असीम गोयल ने कहा कि यह उपलब्धि भारत को विश्वगुरु बनाने के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इस उपलब्धि पर सारे भारतीयों को गर्व होना चाहिए।