सर्वजातीय फोगाट खाप के दोबारा प्रधान बने बलवंत नंबरदार
पंचायत में सर्वसम्मति से बलवंत नंबरदार को दोबारा खाप का प्रधान नियुक्त किया वहीं महासचिव की जिम्मेदारी सुरेश फोगाट को दोबारा सौंपी गई। साथ ही निर्णय लिया कि खाप की कार्यकारिणी पहले की तरह रहेगी। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर हुई पंचायत में फोगाट बाहुल्य 21 गांवों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
चरखी दादरी || सर्वजातीय खाप फोगाट खाप 19 के अलावा गांव झिंझर और फोगाट की पंचायत रविवार को दादरी के स्वामी दयाल धाम पर आयोजित की गई। पंचायत में फोगाट खाप का कार्यकाल पूरा होने के बाद जहां कार्यकारिणी ने अपने इस्तीफे सौंपे वहीं नई कार्यकारिणी गठन बारे चर्चा की गई। गांव कमोद के पूर्व सरपंच जगदीप सिंह की अध्यक्षता में हुई पंचायत में सर्वसम्मति से बलवंत नंबरदार को दोबारा खाप का प्रधान नियुक्त किया वहीं महासचिव की जिम्मेदारी सुरेश फोगाट को दोबारा सौंपी गई। साथ ही निर्णय लिया कि खाप की कार्यकारिणी पहले की तरह रहेगी। दादरी के स्वामी दयाल धाम पर हुई पंचायत में फोगाट बाहुल्य 21 गांवों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। पंचायत में सर्वप्रथम खाप के सचिव सुरेश फोगाट ने सर्वजातीय फोगाट खाप व बाबा स्वामी दयाल धाम जन कल्याण समिति के पिछले चार वर्ष तक के कार्यकाल का आय-व्यय का ब्यौरा सौंपा और खाप की पूरी कार्यकारिणी ने इस्तीफे सौंपे। पूर्व सरपंच जगदीप कमोद की अध्यक्षता में खाप की नई कार्यकारिणी बारे चर्चा की गई। पंचायत में पहुंचे खाप प्रतिनिधियों ने सर्वसम्मति से बलवंत नंबरदार को दोबारा से प्रधान मनोनीत किया और सुरेश फोगाट काे महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी।
अपनी नियुक्ति पर फोगाट खाप के प्रधान बलवंत नंबरदार ने कहा कि वे खाप के मान-सम्मान को निरंतर आगे बढ़ाएंगे और अपने पद की गरिमा को समझते हुए पूरी जिम्मेदारी के साथ खाप को आगे बढ़ाने का काम किया जाएगा। खाप ने समय-समय पर समाज के लोगों को प्रेम, सौहार्द एवं एकजुटता के बंधन में बांधा है। पूर्व की भांति सभी को एक सूत्र में बांधे रखने के लिए वे अब भी प्रयासरत रहेंगे। साथ ही खाप की कार्यकारिणी से भी समाज में एकता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।