राजस्थान में कानून व्यवस्था का बुरा हाल, यहीं रहेगा चुनाव में मुख्य मुद्दा : बाबा बालकनाथ
उन्होंने कहा की राजस्थान में बहुत से ऐसे चुनावी मुद्दे हैं, जो अबकी बार कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ कर देंगे। लेकिन सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा कानून व्यवस्था का है। क्योंकि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए कोई काम नहीं किया है। जिसकी वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं।
रोहतक || राजस्थान चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा सांसदों पर नया दाव खेला है और पांच राज्यों के चुनाव के दौरान बहुत से सांसदों को विधानसभा का चुनाव लड़वाया जा रहा है। रोहतक स्थित मस्तनाथ मठ के महंत व अलवर से भाजपा सांसद बाबा बालक नाथ को भी अलवर जिले की तिजारा विधानसभा से प्रत्याशी बनाया गया है। बाबा बालक नाथ का कहना है कि सांसदों को विधानसभा चुनाव लड़वाने का फैसला पार्टी का है वजह क्या है वह पार्टी ही बता सकती है। लेकिन उन्हें जो जिम्मेदारी दी गई है वह अपने आप को खुशकिस्मत समझते हैं। उन्हें तो जनता की सेवा करनी है चाहे वह किसी भी रूप में क्यों ना हो। उन्होंने कहा की राजस्थान में बहुत से ऐसे चुनावी मुद्दे हैं, जो अबकी बार कांग्रेस पार्टी का सुपड़ा साफ कर देंगे। लेकिन सबसे बड़ा चुनावी मुद्दा कानून व्यवस्था का है। क्योंकि मौजूदा कांग्रेस सरकार ने लोगों की सुरक्षा के लिए कोई काम नहीं किया है। जिसकी वजह से हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। यहीं नहीं उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के चुनाव में कांग्रेस का बिल्कुल सुपड़ा साफ होने वाला है, क्योंकि जो पार्टी सनातन धर्म का विरोध करेगी उसे जनता स्वीकार नहीं कर सकती। साथ ही उन्होंने बताया की रोहतक मस्तनाथ मठ के ब्रह्मलीन महंत चांदनाथ मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा और देश मेला में 11 अक्तूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव शिरकत करेंगे तथा 12 अक्टूबर को संघ संचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व बाबा रामदेव शिरकत करेंगे। इसके लिए तैयारी की जा रही है।