BJP के 400 पार का हाल 75 पार जैसा होने वाले कांग्रेस के बयान पर बोले जेपी दलाल कांग्रेस बीते दो चुनावों में हरियाणा में ज़ीरो पर रही है
लोकसभा चुनाव की जंग में मुक़ाबले हर रोज़ रोमांचक हो रहे हैं। भिवानी में वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस के दावे और आरोपों पर पलटवार कर जेजेपी को भी निशाने पर लिया। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी चिंता करने की बजाय अपनी ज़ीरो तोड़ने की चिंता करे।
लोकसभा चुनाव के दंगल में कूदे नेता एक दूसरे को पटकनी देने में लगे हैं। भिवानी में अपने आवास पर मीडिया से मुख़ातिब होते हुए सूबे के ख़ज़ाना मंत्री जेपी दलाल ने कांग्रेस व कांग्रेस नेताओं की गुटबाज़ी को एक बार फिर निशाने पर लिया। साथ जेजेपी के आरोपों पर भी पलटवार करते हुए चुटकी ली है।
वित्त मंत्री जेपी दलाल ने सबसे पहले कहा कि हरियाणा में कांग्रेस के कंडीडेट आने से मुक़ाबला भाजपा व कांग्रेस में नहीं बल्कि खुद कांग्रेस में ही हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुक़ाबला कांग्रेस के कंडीडेट व टिकटार्थियों में हो रहा है। फिर चाहे वो भिवानी हो, जीन्द हो या पलवल हो। साथ ही कांग्रेस द्वारा भाजपा के 400 पार का हाल हरियाणा में 75 पार जैसा होने पर कहा कि कांग्रेस हरियाणा में बीते दो चुनावों से ज़ीरो पर है। ऐसे में कांग्रेस को हमारी बजाय अपनी ज़ीरो तोड़ने की करनी चाहिए।
वहीं जेजेपी व इनेलो द्वारा करनाल में हुड्डा व खट्टर की मिलीभगत के आरोपों पर कहा कि भाजपा की नीति नहीं कि विपक्ष से मिले। उन्होंने कहा कि ये विपक्ष करता है। जो पहले एक दूसरे को भ्रष्टाचारी कहते हैं फिर मोदी को घेरने के लिए एक होते हैं। वहीं मंडियों में फसल ख़रीद व्यवस्था पर उठाए जा रहे जेजेपी के सवालों पर जेपी दलाल ने चुटकी ली। उन्होंने कहा कि हरियाणा में मंडियों की व्यवस्था देश में सबसे बेहतर है। किसान खुश हैं लेकिन विपक्षी पेट में दर्द है।
हर पार्टी दूसरों को चित कर अपने कंडीडेट को 24 का चैंपियन बनाने के लिए जी जान लगा रही है। ऐसे में देखना होगा कि इस दंगल में रेफ़री की भूमिका निभाने वाली जनता किसे विजयी घोषित करती है।