रादौर में बीजेपी को लगा तगड़ा झटका...
रादौर में बीजेपी को लगा तगड़ा झटका, रादौर से बीजेपी के विधायक रहे श्याम सिंह राणा ने पार्टी से दिया इस्तीफा, किसानो के मुद्दे पर दिया राणा ने इस्तीफा, राणा बोले जो दल किसान की बात करेगा उसी में समर्थको की सहमति से होंगे शामिल |
रादौर (कुलदीप सैनी) || प्रदेश में जहाँ किसान आंदोलन को लेकर सियासत गरमाई हुई है, वही आज रादौर से बीजेपी के पूर्व विधायक रहे श्याम सिंह राणा ने भी किसानो के मुद्दे पर पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी को तगड़ा झटका दिया है। पूर्व विधायक श्याम सिंह राणा ने अपने निवास पर आयोजित पत्रकारवार्ता में भाजपा छोडने की घोषणा की। पूर्व विधायक श्यामसिंह राणा ने अपने सभी पदों से त्यागपत्र देते हुए भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड को अपना त्यागपत्र भेजा है।
इस अवसर पर पूर्व विधायक श्यामसिंह राणा ने कहा कि भाजपा द्वारा देश व प्रदेश के किसानों की अनदेखी कर उन पर कृषि संबंधी 3 अध्यादेश थोपकर किसानों को बर्बाद करने का काम किया है। वह किसान के बेटे पहले है और पार्टी के कार्यकर्ता बाद में है। वह पूरी तरह से किसानों के साथ है और उनकी लडाई लडेगें। उन्होने कहा कि आज हरियाणा-पंजाब का किसान अपने हकों के लिए सड़कों पर संघर्ष कर रहा है। लेकिन भाजपा सरकार किसानों की कोई सुध नहीें ले रहीं है। उन्होने 13 वर्षो तक पार्टी की सेवा की। 7 जून 2007 को वह कुरूक्षेत्र में पार्टी में शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होने रादौर विधानसभा क्षेत्र को अपनी कर्मभुमि बनाया और क्षेत्र के हर गांव में भाजपा के साथ लोगों को जोडा। आज क्षेत्र के हर गांव में भाजपा के कार्यकर्ता है। उन्होने बताया कि वह जल्द ही अपने समर्थकों की बैठक बुुलाकर किसी दल में शामिल होगें। जो दल किसानहित की बात करेगा, उसी दल में वह अपने हजारों समर्थकों सहित शामिल होगें।