सेवा पखवाड़ा के तहत भाजपा ने लगाया स्तन कैंसर जागरूकता शिविर

मंडल अध्यक्ष नविता के नेतृत्व में स्तन कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। धूपड़ ने बताया कि स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है। इसका इलाज सही समय पर ना कराया जाने से संक्रमित महिला की मौत भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बीमारियों की पकड़ यदि शुरूआती दौर में कर ली जाए तो मरीज के ठीक होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है।

भिवानी || प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा द्वारा 17 सितंबर से दो अक्तूबर तक सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत भाजपा सरकार की नीतियों से आमजन को अवगत करवाने के अलावा स्वास्थ्य जांच शिविरों का भी आयोजन किया जा रहा है, ताकि आमजन को सीधा लाभ पहुंच सकें। इसी कड़ी में शुक्रवार को स्थानीय विद्या नगर में स्तन कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं को स्तन कैंसर के प्रति जागरूक किया गया तथा उन्हे इससे बचने के उपाय की जानकारी भी दी गई। इस दौरान हैदराबाद से पहुंची टीम ने महिलाओं की जांच कर स्तन कैंसर के प्रति जागरूक किया। 

इस बारे में जानकारी देते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष शंकर धूपड़ ने बताया कि भाजपा मंडल अध्यक्ष नविता द्वारा बीते दिनों भी मैडिकल कैंप का आयोजन किया गया था तथा 45 लोगों को आयुष्मान कार्ड भी वितरित किए गए थे, ताकि पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा सकें। इसी कड़ी में शुक्रवार को मंडल अध्यक्ष नविता के नेतृत्व में स्तन कैंसर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। धूपड़ ने बताया कि स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाला सबसे कॉमन कैंसर है। इसका इलाज सही समय पर ना कराया जाने से संक्रमित महिला की मौत भी हो सकती है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की बीमारियों की पकड़ यदि शुरूआती दौर में कर ली जाए तो मरीज के ठीक होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है। उन्होंने कहा कि यदि मरीज शुरूआती दौर में थोड़ी भी लापरवाही दिखाता है तो भविष्य में उसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है। क्योंकि कैंसर एक ऐसी खतरनांक बीमारी है, जिसके प्रति जागरूकता एवं समय पर उपचार ही उससे बचने का तरीका है।  धूपड़ ने कहा कि भाजपा का उद्देश्य ना केवल आमजन के हित योजनाएं लागू करना है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करना है कि उन योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब सेवा पखवाड़ा के बहाने यही सुनिश्चित करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं से वंचित ना रहने पाएं।