बीजेपी को ना ही हिंदू - मुसलमान से सरोकार है और ना ही किसान से - पूर्व मंत्री जयप्रकाश
पूर्व मंत्री जयप्रकाश ने मंडी का दौरा किया ।इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जुलाना हल्के की जनता का बरोदा हलके की जनता के साथ सीधा संबंध है। और मैं आज इसलिए यहां पर आया हूं ताकि इन लोगों को बता सकूं कि जिस तरीके से इन 3 अध्यादेशों के रूप में यह भाजपा सरकार किसानों को कमेरे वर्ग को लूट रही है
जींद (परमजीत पंवार) || पूर्व मंत्री जयप्रकाश ने आज मंडी का दौरा किया ।इस दौरान पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि जुलाना हल्के की जनता का बरोदा हलके की जनता के साथ सीधा संबंध है। और मैं आज इसलिए यहां पर आया हूं ताकि इन लोगों को बता सकूं कि जिस तरीके से इन 3 अध्यादेशों के रूप में यह भाजपा सरकार किसानों को कमेरे वर्ग को लूट रही है उनसे सचेत होकर भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व को और मजबूत किया जाए बीजेपी की सरकार से प्रदेश की जनता से छुटकारा पाया जा सके ।क्या बीजेपी सरकार से कोई उम्मीद कर सकते हैं। यह जो हिंदुत्व की बात करते हैं, हिंदुत्व का गला तो उसी दिन इन्होंने घोट दिया था जब हाथरस में एक पीड़ित हरिजन परिवार के बेटी के साथ यह घिनौना अत्याचार हुआ था इनको हिंदू संस्कृति का ज्ञान ही नहीं क्योंकि हिंदू संस्कृति में रात के समय किसी का अंतिम संस्कार नहीं किया जाता और किस तरीके से यूपी सरकार ने रात में एक लड़की का अंतिम संस्कार करके अपने हिंदुत्व वाली वह छवि दिखा दी जो यह हिंदुत्व की यह बात करते थे ।असल में तो इन्होंने हिंदुत्व का गला घोट दिया है इनको ना हिंदू से सरोकार है ना मुसलमान से सरोकार है ना किसान से है ना कमेरे वर्ग से सरोकार इनको तो सिर्फ और सिर्फ सत्ता से सरोकार है और इन सब का जिम्मेदार में जे जे पी को मानता हूं क्योंकि यह जेजेपी इनको साथ दे रही है गठबंधन की सरकार प्रदेश में है यदि जेजेपी आज अपना समर्थन वापस ले ले तो यह सत्ता से बेदखल हो जाएंगे ।
प्रदेश में फिर से भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हरियाणा प्रदेश में सरकार बनेगी ना फिर कोई किसान परेशान होगा ना कोई कमरा परेशान होगा । राहुल गांधी की यह यात्रा थी जो न्याय यात्रा थी यह किसानों को न्याय देने के लिए यात्रा थी ।लेकिन अब इलेक्शन का टाइम आ गया तो अब इनको वोट की चोट से ही समझाया जाएगा बरोदा हलके की जनता हो या जींद हलके की जनता हो जुलाना हलके की जनता सबको मिलकर बरोदा चुनाव में बीजेपी और जेजेपी को हराना है और भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में हाथ के निशान पर बटन दबाना है । तब इस प्रदेश में न तो कोई धान घोटाला होगा ,न कोई शराब की तस्करी होगी ,न ही जच्चा बच्चा गैंग होगी । बरोदा की जनता ने तो मन बना लिया है भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व कोंग्रेस उमीदवार भाई इंदुराज को अधिक से अधिक मतो से जिताने का ।बीजेपी वालो को तो बरोदा हल्के वाले गांव में गुसने नही देते ,जच्चा बच्चा गैंग को कॅरोना हो गया ,कोंग्रेस बरोदा में बहुत अधिक मतो से जितने वाली है