भिवानी || हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में बाजरे की खरीद जोर-शोर से हो रही है तथा भावांतर भरपाई योजना के तहत 300 रूपये का अतिरिक्त लाभ भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर प्रदेश के किसानों को दिया जा रहा है। जिन किसानों की नमी के चलते सरसो बेचने में परेशानी हो रही है, वे किसान नियमों का पालन करते हुए फसल को सुखाकर लाए। राज्य सरकार बाजरे की खरीद को लेकर व्यापक व्यवस्था अपनाते हुए कार्य कर रही है, ताकि किसानों को परेशानी ना हो। यह बात उन्होंने भिवानी के पंचायत भवन में जिला कष्ट निवारण समिति की मासिक बैठक के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। इस मौके पर उन्होंने विभिन्न विभागों से जुड़े 11 परिवादों का मौके पर निपटारा किया। एक नीजि स्कूल द्वारा छात्र को एसएलसी नहीं देने पर उसके खिलाफ एफआईआर करने के आदेश भी विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने दिए।
इस मौके पर पंचायत मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा व जननायक जनता पार्टी की गठबंधन की सरकार कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत कार्य करते हुए प्रदेश को आगे बढ़ा रही है। वही केंद्र की सरकार ने हालही में गैस सिलेंडर के दामों में 200 से 400 रूपये की कमी करके प्रदेश की महिलाओं को तोहफा दिया है। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी सीकर में चौ. देवीलाल की 110वीं जयंती मनाकर चौ. देवीलाल के विचारों को आगे बढ़ाने का कार्य किया है। चौ. देवीलाल ने किसान व कमेरा वर्ग के लिए जो कार्य थे, उन्हे वर्तमान गठबंधन सरकार भी कॉमन मिनिमम प्रोग्राम के तहत आगे बढ़ा रही है। गठबंधन के मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश में भाजपा व जननायक जनता पार्टी के सर्वे के बाद तय होगा कि किस दल को कितनी लोकसभा सीटें मिलेंगी। हालांकि उन्होंने कहा कि उनका मानना है कि हरियाणा प्रदेश के लोकसभा चुनाव में भाजपा व जजपा का गठबंधन जारी रहेगा।
इनेलो की कैथल रैली में जिन राष्ट्रीय नेताओं के पहुंचने के बाद इनेलो नेता कह रहे थे, उनके नहीं पहुंचने को लेकर भी पंचायत मंत्री ने टिप्पणी करते हुए कहा कि इनेलो नेताओं को इससे सैटबैक लगा है कि उनकी उपेक्षा के अनुसार मंच पर बड़े नेता नहीं पहुंचे। उनका इशारा इंडिया गठबंधन की कांग्रेस व आप नेताओं के इनेलो की कैथल रैली में नहीं पहुंचने की तरफ था। भाजपा सांसद व हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष द्वारा की जा रही अर्नगल ब्यानबाजी के मुद्दे पर पंचायत मंत्री ने कहा कि किसी भी राजनीतिक व्यक्ति को उत्तेजना में कोई ब्यान नहीं देना चाहिए। सोच-समझकर ही व्यक्तव्य दिया जाना चाहिए।