31 दिसंबर तक चलाया जाएगा 'आयुष्मान भव' विशेष अभियान
सीएमओ गुरुग्राम वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में 102 कॉमन सर्विस सेंटर हैं जिन पर यह कार्ड बनवाए जा सकते हैं इसके अतिरिक्त सरकारी अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान भारत अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें जागरूकता कैंप, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियां शामिल होंगी।
गुरुग्राम || अगर आप आयुष्मान कार्ड बनवाना चाहते हैं तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है। हरियाणा के गुरुग्राम के एडीसी हितेश कुमार मीणा व सीएमओ वीरेंद्र यादव की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत अभियान के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की गई। जहां वीरेंद्र यादव ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा 13 सितंबर से 31 दिसंबर तक विशेष अभियान चला कर आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के आयुष्मान व चिरायु कार्ड बनवा कर उनका वितरण सुनिश्चित किया जाएगा। सीएमओ गुरुग्राम वीरेंद्र यादव ने बताया कि जिले में 102 कॉमन सर्विस सेंटर हैं जिन पर यह कार्ड बनवाए जा सकते हैं इसके अतिरिक्त सरकारी अस्पताल तथा मेडिकल कॉलेज में भी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान भारत अभियान के तहत सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा। जिसमें जागरूकता कैंप, स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर जैसी गतिविधियां शामिल होंगी। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं की समीक्षा करते हुए चिरायु योग स्कीम के अंदर बड़े हॉस्पिटल आते हैं। वह वहां पर 5 लाख तक की मुफ्त सेवा उपलब्ध ले सकते हैं। वहीं गुरुग्राम में 32 अस्पताल आयुष्मान के साथ जुड़े हुए हैं। सीएमओ वीरेंद्र यादव द्वारा बताया गया आने वाले समय में नए हॉस्पिटल आयुष्मान के साथ जुड़ना चाहते हैं। सिंगल स्पेशलिटी हॉस्पिटल तो अप्लाई कर ही सकता है अब उनके साथ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल को ही आयुष्मान के साथ जोड़ा जाएगा ताकि आम जनता को उसका लाभ मिल सके।