अयोध्या तो झांकी है मथुरा और काशी अभी बाकी...

अयोध्या तो झांकी है मथुरा और काशी अभी बाकी है अब बिगुल बज चुका है बृज मंडल से जिस पर संतो ने अपनी अपनी बात रखी और ये अयोध्या में मंदिर बनने के बाद ही मथुरा की बात होने लगी थी

अयोध्या तो झांकी है मथुरा और काशी अभी बाकी...

मथुरा (मदन सारस्वत) || अयोध्या तो झांकी है मथुरा और काशी अभी बाकी है अब बिगुल बज चुका है बृज मंडल से जिस पर संतो ने अपनी अपनी बात रखी और ये अयोध्या में मंदिर बनने के बाद ही मथुरा की बात होने लगी थी | संतो का कहना है कि सनातन धर्म और मंदिरों पर आक्रांताओं ने बड़े कुठाराघात किए तथा हमारे मंदिरों पर कब्जे किए । हमारे सनातन धर्म व संस्कृति तथा मंदिर एवं तीर्थ स्थल आक्रांताओ के चिन्हों से मुक्त कर संरक्षित हो, इसी परिप्रेक्ष्य में चर्चा कर, रणनीति बनाने हेतु काशी विद्वत्परिषद् शाखा ब्रजमंडल के बैनर तले एक बैठक आयोजित की गई जिसमे ,महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज ने कहा के हमारे मोदी और योगी दोनों महापुरुष हैं और इन के सानिध्य में हमारा सनातन धर्म सुरक्षित है और हम सबको इन दोनों के हाथ मजबूत करने चाहिए, मथुरा और काशी पर मुस्लिमों को चर्चा करके आगे आकर मंदिरों वाली कब्जे की जमीन को छोड़ देना चाहिए |

डॉ मनोज मोहन शास्त्री ने कहा काशी विश्वनाथ और मथुरा कृष्ण जन्म भूमि के लिए भी हम सबको विचार करना चाहिए कि वहां अभी दिव्य भव्य मंदिर का निर्माण हो ,आनंद बल्लभ गोस्वामी ने कहा कि अभी हमारे भारत में मोदी योगी की सरकार है अभी नहीं तो कभी नहीं इसलिए हम सब को जागरूक हो जाना चाहिए, विमल चेतन्य ब्रह्मचारी ने कहा राम जन्म भूमि का स्थापना हुई यह एक शुभारंभ हुआ है आगे सभी मंदिरों का भी संरक्षण होगा, कार्ष्णि नागेन्द्र महाराज ने कहा,  कोर्ट में याचिका दायर की गई है और हम सब धर्म आचार्य संत महात्मा ब्रजबासी का पूरा समर्थन है अब हम सब की यह आवाज है कि काशी विश्वनाथ और कृष्ण जन्मभूमि का मंदिर बीच में भव्य बने | काशी और विश्वनाथ मंदिर  भवन निर्माण हो इसके लिए आवाज  उठ चुकी है  एक मुहिम चलानी चाहिए जिससे के राम मंदिर की तरह काशी विश्वनाथ मंदिर एवं मथुरा कृष्ण जन्मभूमि मंदिर का भी भव्य निर्माण हो, "अयोध्या तो झांकी थी मथुरा और काशी अभी बाकी है" यह नारा अब चारों तरफ गूँजता दिखाई देगा शीघ्र ही बृज मंडल में भारत के संपूर्ण संतो के साथ बड़ी बैठक आयोजित होगी जिसमें काशी और मथुरा के मंदिरों को मुक्त कराने की रणनीति पर चर्चा होगी