'अवतार 2' ने की धमाकेदार कमाई, जानिए कितनी रही दुसरे दिन की कमाई
Avatar 2 Box Office Collection: डायरेक्टर जेम्स कैमरून द्वारी निरमीत फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को रिलीज हुई है।
Avatar 2 Box Office Collection: डायरेक्टर जेम्स कैमरून द्वारी निरमीत फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' 16 दिसंबर को रिलीज हुई है। 'अवतार 2' सिनेमाघरों में जोरदार प्रदर्नश कर रही है। इस फिल्म ने रिलीज के पूर्व ही 30 करोड़ रुपये की कमाई की कलेक्शन कर ली थी। पहले दिन फिल्म अवतार की कमाई 40-45 करोड़ रुपये रही। वहीं दूसरें इस फिल्म ने पूरे बॉक्स ऑफिस धूम मची रही है।
साल 2009 में फिल्म 'अवतार' रिलीज हुई थी। फैंस बेसबरी से इसके दूसरे पार्ट का इंतजार कर रहे थे जो 12 साल बाद जाके खत्म हुई। 'अवतार 2' भारत में 3800 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज हुई। 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' को भारत में छह भाषाओं में रिलीज किया गया है, जिनमें अंग्रेजी, तमिल, मलयालम, कन्नड़, तेलुगु और हिंदी जैसी भाषा शामिल है। अवतार 2 सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ ही घंटों बाद ही यह फिल्म कुछ वेबसाइटों पर फुल एचडी में लीक हो गई है। फिल्म 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' में सैम वर्थिंगटन, जोए साल्डाना, केट विंसलेट, सिगौरनी वीवर, स्टीफन लैंग, ब्रिटेन डाल्टन जैसे कलाकार नए अंदाज में नजर आएंगे।