ऑटो चालक परिवार-अपना परिवार सम्मेलन 3 सितम्बर को
ऑटो चालक परिवार-अपना परिवार सम्मेलन को सफल बनाने एवं ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को सम्मेलन का निमंत्रण देने के लिए सर्व समाज सेना के संस्थापक श्याम सुंदर शर्मा ने बुधवार को शहर भर में अभियान चलाया तथा ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को सम्मेलन में पहुंचने का निमंत्रण दिया।
भिवानी || शहर के सभी ऑटो व ई-रिक्शा चालकों की सेवा को सम्मान देने के उद्देश्य से सर्व समाज सेना द्वारा 3 सितंबर को स्थानीय रोहतक रोड़ स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में ऑटो चालक परिवार-अपना परिवार सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन के दौरान सांय 5 बजे से जागरण एवं भजन संध्या तथा रात्रि को प्रसाद वितरण कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में सान्निध्य ढ़ाणी जोगी आश्रम के महंत बाबा केशवनाथ महाराज का रहेगा। ऑटो चालक परिवार-अपना परिवार सम्मेलन को सफल बनाने एवं ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को सम्मेलन का निमंत्रण देने के लिए सर्व समाज सेना के संस्थापक श्याम सुंदर शर्मा ने बुधवार को शहर भर में अभियान चलाया तथा ऑटो व ई-रिक्शा चालकों को सम्मेलन में पहुंचने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर सर्व समाज सेना के संस्थापक श्याम सुंदर शर्मा ने कहा कि ऑटो व ई-रिक्शा चालक अपनी परवाह किए बगैर दिन-रात आमजन की सेवा में लगे रहते है तथा राहगीरों को उनके गंतव्य तक पहुंचाते है। ऐसे में ऑटो व ई-रिक्शा चालकों के इसी सेवा के प्रति सम्मान भाव से यह सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम समाज में एकजुटता लाने का काम करते है, जिसकी आज सख्त जरूरत है। उन्होंने कहा कि जब समाज एकजुट होगा तो उसकी तरक्की भी निश्चित रूप से गति रफ्तार पकड़ेगी। ऐसे में ये कार्यक्रम समाज की एकजुटता के लिए काफी कारगर साबित होगा।