Ambala: उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगाल कल अंबाला छावनी डीआरएम ऑफिस पहुंचे || P24 News
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगाल कल अंबाला छावनी डीआरएम ऑफिस पहुंचे जहां पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने चंडीगढ़ में सांसदों के साथ एक मीटिंग में हिस्सा लिया !! रेलवे में सुपरवाइजर के अपग्रेडेशन के लिए भी कई सारे फैसले लिए गए |
Ambala || Neha Rajput || उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगाल कल अंबाला छावनी डीआरएम ऑफिस पहुंचे जहां पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उन्होंने चंडीगढ़ में सांसदों के साथ एक मीटिंग में हिस्सा लिया !! वही मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग का मुख्य उद्देश्य था कि रेलवे में सुपरवाइजर के लिए अप्परडिगेशन का निर्णय लिया है जिस पर जैसे ही कोई नोटिफिकेशन आएगा हम उस प्रकार से कार्य करेंगे और इस निर्णय को जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे |
पीछले कई दिनों से ट्रेनों के लेट चलने के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने बताया की अंबाला से मुरादाबाद के बीच का सेक्शन हाय यूटिलाइज है। ट्रैफिक ज्यादा होने के कारण ट्रेन कभी-कभी लेट हो जाती है वहीं रेलवे कदम उठा रहा है ताकि ट्रेनें सही समय पर चल सके !!