इंद्री में आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन...
आशा वर्कर्स यूनियन नेअपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को मिशन डायरेक्टर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हरियाणा के नाम सौंपा ज्ञापन |
इंद्री (मैनपाल) || आशा वर्कर यूनियन ने सोमवार को अपनी मांगों को लेकर इंद्री के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की | आशा वर्करों ने अपनी मांगों व समस्याओं के बारे में सरकार को पहले भी अवगत कराया था परंतु विभाग व सरकार की तरफ से किसी प्रकार का समाधान नहीं हुआ | आशा वर्कर अपनी मांगों को लेकर 7 से 9 दिनों से ऊपर हड़ताल पर बैठी हैं लेकिन सरकार की तरफ से उनकी समस्या व मांगों का समाधान नहीं हो पाया |
आशा वर्कर यूनियन प्रधान सुनीता रानी ने बताया कि अपनी मांगों को लेकर हम हड़ताल पर बैठी हैं कोरोना महामारी में कोरोना योद्धा के रूप में आशा वर्करों ने दिन और रात इमानदारी से अपना कार्य किया है लेकिन सरकार की तरफ से आशा वर्करो को कोई सुविधाएं मुहैया नहीं कराई गई | उन्होंने कहा कि अपनी मांगों को लेकर आशा वर्कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लेकर बाजार से होते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सिचाई विभाग के विश्राम गृह पर इंद्री के विधायक रामकुमार कश्यप को ज्ञापन देने पहुची | इंद्री के तहसीलदार दर्पण कंबोज ने आशा वर्करों का ज्ञापन लिया और आशा वर्कर को विश्वास दिलाया है कि उनकी मांगो को सरकार तक जरूर पहुचाई जाएगी | आशा वर्करों ने ज्ञापन देने पहुंची ब्लॉक उपप्रधान सुनीता रानी और स्नेह लता शशि निर्मला मीनू ममता संतोष गीता कमलेश व अन्य आशा वर्कर आदि मौजूद रही |