आशा वर्करों ने शहर में थालियां बजाकर किया प्रदर्शन
पिछले 21 दिनो से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर वह धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन सरकार ने उनसे बात करने की जे जहमत तक नहीं उठाई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं देगी और उनका वेतनमान 26000 नहीं करेगी। वे तब तक अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगी ।
रोहतक || प्रदेश भर में आशा वर्कर पिछले 21 दिनों से हड़ताल पर हैं आज रोहतक में शहर में आशा वर्करों ने थालियां बजाकर प्रदर्शन किया है । रोहतक जिला की आशा वर्कर की प्रधान अनीता का कहना है कि हरियाणा की गूंगी बहरी सरकार को अपनी आवाज सुनने के लिए उन्होंने शहर में थालिया बजाकर प्रदर्शन किया है। पिछले 21 दिनो से प्रदेश के सभी जिला मुख्यालय पर वह धरना प्रदर्शन कर रही है लेकिन सरकार ने उनसे बात करने की जे जहमत तक नहीं उठाई है। उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि जब तक सरकार उन्हें सरकारी कर्मचारी का दर्जा नहीं देगी और उनका वेतनमान 26000 नहीं करेगी। वे तब तक अपना धरना प्रदर्शन जारी रखेंगी । प्रत्येक आशा वर्कर को ₹4000 मासिक वेतन मिलता है जबकि वह पूरा दिन काम करती हैं सरकार द्वारा दिए जाने वाले ₹4000 में उनके परिवार की थाली खाली रहती है। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की सभी आशा वर्कर विधानसभा पर प्रदर्शन करना चाहती थी लेकिन सरकार ने पुलिस के द्वारा उनकी सभी नेताओं को नजर बंद कर दिया है इसलिए आशा वर्कर आज हरियाणा विधानसभा पर प्रदर्शन नहीं कर पाई ।वह सरकार से कहना चाहती है की सरकार चाहे कितने भी हथकंडे क्यों ना अपना ले वह अपना हक लेकर रहेगी ।