अगस्त से हड़ताल पर उतरेंगी आशा वर्कर्स व मिडे डे मील वर्कर्स
बाढड़ा में मिड डे मिल वर्कर्स ने जिला प्रधान बबली कारीमोद की अगुवाई में आयोजित बैठक में मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया और मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर कड़ी निंदा की गई। बैठक के बाद उन्होंने भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में बाढ़ड़ा अनाज मंडी गेट पर चल रहे धरने को समर्थन दिया
चरखी दादरी || मिड डे मील व आशा वर्कर्स ने दादरी और बाढड़ा में अपनी मांगों को लेकर बैठक कर जताया रोष जताया। साथ ही मणिपुर घटना को लेकर बाढड़ा में एसडीएम कार्यालय के समक्ष केंद्र सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान व अगस्त से हड़ताल शुरू करने का निर्णय लेते हुए सरकार के खिलाफ लंबी लड़ाई लड़ने का ऐलान किया। इनके प्रदर्शन को भाकियू व अन्य संगठनों ने समर्थन भी दिया।
दादरी में आशा वर्कर्स ने प्रदेश उपाध्यक्ष कमलेश भैरवी की अगुवाई में मांगों को लेकर रोष प्रदर्शन किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। वहीं बाढड़ा में मिड डे मिल वर्कर्स ने जिला प्रधान बबली कारीमोद की अगुवाई में आयोजित बैठक में मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया और मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए दुर्व्यवहार की घटना को लेकर कड़ी निंदा की गई। बैठक के बाद उन्होंने भारतीय किसान यूनियन की अगुवाई में बाढ़ड़ा अनाज मंडी गेट पर चल रहे धरने को समर्थन दिया और उसके बाद भाकियू पदाधिकारियों के साथ मिलकर रोष प्रदर्शन कर बाढ़ड़ा एसडीएम कार्यालय के सामने मणिपुर सरकार का पुतला दहन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
बैठक के दौरान मिड डे मिल वर्कर यूनियन जिला प्रधान बबली कारीमोद ने कहा कि मणिपुर में महिलाओं के साथ जो घटना हुई है वो बेहद निंदनीय है जिससे आमजन में रोष बना हुआ है। उन्होंने कहा कि सरकार को इस प्रकार की घटनाओं पर अकुंश लगाने के लिए कड़े कदम उठाने चाहिए। वे आगामी 8 अगस्त से तीन दिन की हड़ताल पर रहेंगी। इस दौरान सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया तो कार्यकारिणी की मीटिंग में आर-पार की लड़ाई का फैसला लिया जाएगा।