गुरुग्राम-आर्टेमिस हॉस्पिटल ने पार्किंसंस डिजीज के इलाज की दिशा में इनोवेशन के साथ मनाया विश्व पार्किंसंस दिवस
मरीजों को डीप ब्रेन स्टिमुलेशन व अन्य थेरेपी समेत पार्किंसंस के इलाज की दिशा में उपलब्ध नवीनतम विकल्पों के माध्यम से इलाज दिया जा सकता है। पार्किंसंस डिजीज जैसी न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का जल्दी पता लगना और समय पर इलाज मिलना बहुत महत्वपूर्ण है
गुरुग्राम || साइबर सिटी के आर्टेमिस अस्पताल में विश्व पार्किंसंस दिवस मनाया गया। डॉक्टरों की माने तो इस बीमारी के लक्षण इलाज और सर्जरी के साथ-साथ लोगों के बीच डीप ब्रेन स्टिमुलेशन के नाम से जानी जाने वाली इलाज की प्रक्रिया के बारे में जागरूकता लाना था। डीप ब्रेन स्टिमुलेशन (डीबीएस) इम्प्लांटेशन में एंडवांस्ड ब्रेन सेंसिंग टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया जाता है, जिससे मरीज पुन: पार्किंसंस से सामान्य जिंदगी जीने में सक्षम हो पाते हैं।
आर्टेमिस अस्पताल के डॉ. सुमित सिंह की माने टी ‘विश्व पार्किंसंस दिवस इस बीमारी एवं इसके कारण मरीज के जीवन एवं परिवार पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण अवसर है। मरीजों को डीप ब्रेन स्टिमुलेशन व अन्य थेरेपी समेत पार्किंसंस के इलाज की दिशा में उपलब्ध नवीनतम विकल्पों के माध्यम से इलाज दिया जा सकता है। पार्किंसंस डिजीज जैसी न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का जल्दी पता लगना और समय पर इलाज मिलना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे नर्वस सिस्टम को बहुत ज्यादा नुकसान पहुंचता है, जिससे काम करने एवं सोचने की क्षमता प्रभावित होती है।’
इनोवेशन और मरीजों को केंद्र में रखकर इलाज देने से काफी मरीज ठीक हुए है । वही आर्टेमिस अस्पताल दुनियाभर के पार्किंसंस के मरीजों के जीवन को बेहतर बनाने में योगदान दे रहा है