गुरुग्राम में 2 नायब तहसीलदारों के खिलाफ एक और एफआईआर दर्ज...
साइबर सिटी में तहसीलदारों की मुश्किलें कम होने का नाम नही के रही है बीते हफ्ते भर में 12 नायब और तहसीलदारों के खिलाफ डीटीपी और सीएम फ्लाइंग विभाग की शिकायत पर आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है | ताज़ा मामला लॉक डाउन में कादीपुर तहसील से जुड़ी रजिस्ट्रियों से जुड़ा है जिसको लेकर डीटीपी विभाग ने पुलिस को 2 नायब तहसीलदारों के खिलाफ नियमविरुद्ध रजिस्ट्री करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए थे | एसीपी क्राइम की माने तो दो नायब तहसीलदारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज किया गया है |
आपको बता दें कि बीते 10 दिन के दौरान यह तीसरा मौका है जब तहसीलदारों या नायब तहसीलदारों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है | हालांकि कैसे इस पूरे गड़गबड़झाले को अंजाम दिया गया और इसमे कितने पैसों का लेनदेन कर भ्र्ष्टाचार को अंजाम दिया गया इसका खुलासा होना अभी बाकी है।