मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत पशुपालन एवं डेरी विभाग शिविर का आयोजन
सरकार द्वारा इन लाभार्थियों को पुन: पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग द्वारा परामर्श सेवा प्रदान की जा रही है जिससे वह फिर से पशुपालन से संबंधित योजना के तहत आवेदन कर सकें तथा विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं के तहत गरीब परिवारों को रोजगार का अवसर दिया जा सके।
इंद्री (मैन पाल कश्यप) || हरियाणा सरकार की मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार योजना के तहत पशुपालन एवं डेयरी विभाग इंद्री के कार्यालय में शिविर का आयोजन किया गया। पशुपालन एवं डेरी विभाग के उपमंडल अधिकारी डॉ. नरेन्द्र कुमार ने बताया कि खंड इन्द्री में अंत्योदय मेलों का आयोजन किया गया था और इन अंत्योदय मेलों में खंड इन्द्री के लोगों ने पशुपालन हेतू ऋण के लिए आवेदन किया था ताकि वे स्वयंरोजगार अपना सकें। पशुओं के लिए आवेदकों द्वारा किए आवेदनों में से बैंक द्वारा कुछ आवेदन अस्वीकृत कर दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा इन लाभार्थियों को पुन: पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग द्वारा परामर्श सेवा प्रदान की जा रही है जिससे वह फिर से पशुपालन से संबंधित योजना के तहत आवेदन कर सकें तथा विभाग द्वारा चलाई गई योजनाओं के तहत गरीब परिवारों को रोजगार का अवसर दिया जा सके। उन्होंने बताया कि शिविर में बैंक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। पशुपालन एवं डेयरिंग विभाग द्वारा आयोजित शिविर में 26 आवेदक आए जिनमें से अधिकांश की ऋण संबंधी समस्या का समाधान किया गया और जो आवेदक रह गए है उनको दोबारा बुलाया जाएगा ताकि माननीय मुख्यमंत्री की इस खास योजना का लाभ दिया जा सकें।
शिविर में पंजाब नेशनल बैंक के एलडीएम सुशील कुमार ने बताया कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों को बैंकों की ओर से ऋण उपलब्ध करवाया जाता है ताकि इनके गरीब परिवारों के जीवन स्तर को ऊंचा उठाया जा सकें।