वृन्दावन में गैंगरेप मामले को लेकर संत समाज मे आक्रोश...
मथुरा वृन्दावन के प्रेम धाम आश्रम में हुए गैंग रेप मामले में होटल की जगह आश्रम नाम रखने पर और इस तरह धर्म नगरी को कलकित करने वालो के खिलाफ प्रसासन से करेंगे शिकायत और कराएंगे होटल के नामो में बदलाव |
मथुरा (मदन सारस्वत) || वृंदावन के थाना कोतवाली वृन्दावन के प्रेम धाम आश्रम मैं हुए गैंग रेप मामले में धर्मनगरी के संत समाज में गुस्सा भी छलकने लगा है क्यो कि संतो के आश्रम का नाम भी खराब हो रहे है जबकि वृंदावन में जो होटल चल रहे है उनका नाम भी होटल कम आश्रम ज्यादा लिखा होता है जबकि संतो का कहना है कि जो आश्रम के कार्य है वो एक साधना स्थली भी होती है जबकि होटल जो भोग विलास परोस रहे है वो आश्रम कैसे हो सकता है इसी को लेकर संत समाज ने महाराज मोहिनी शरण जी के आश्रम पर एक बैठक की गई जिस्का उद्देश्य था कि धर्म नगरी को जो लोग कलकित कर रहे है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए और होटल को बंद कराया जाए |
जिसका नाम होटल के नाम पर आश्रम जुड़ा हो और जो गलत कृत्य वृन्दावन में हो रहे है उन पर प्रसासन रोक लगाए और अगर फिर भी नही होगा तो मुख्यमंत्री योगी से शिकायत की जाएगी और साथ ही कहना है कि इस तरह के होटल को बंद करा देना चाहिए जो आश्रम की आड़ गलत कृत्य कराते है अब इस मुद्दे पर समीक्षा की गई है और अगर ये व्यवसाय बन्द नही होता है |
तो प्रसासन को अवगत कराकर प्रसासन से जांच कराई जाएगी और जो सही आश्रम है वो सही है और जो होटल है वो होटल ही रहे आश्रम ना बने जबकि इस बैठक में सभी संतो ने अपने अपने मत रखे और धर्मनगरी में हो रहे कृत्यों को लेकर संत समाज में आक्रोश भी है | अब देखना होगा कि संत समाज कब तक वृन्दावन नगरी को ऐसी गंदगी को साफ करवा पाते है ।