जींद के सब इस्पैक्टर सुसाइड मामले में दोषियों को गिरफतार ना किए जाने से परिजनों में रोष...
जींद के जीआरपी से रिटायर्ड हुए रणबीर सिंह सब इस्पैक्टर सुसाइड मामले मंे पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफतार ना किए जाने से मृतक के परिजनों मंे पुलिस के प्रति अच्छा खासा रोष बना हुआ है |
जींद (परमजीत पंवार) || जींद के जीआरपी से रिटायर्ड हुए रणबीर सिंह सब इस्पैक्टर सुसाइड मामले में पुलिस द्वारा दोषियों को गिरफतार ना किए जाने से मृतक के परिजनों में पुलिस के प्रति अच्छा खासा रोष बना हुआ है इसी रोष के चलते मृतक के परिजनों ने सोमवार को लघु सचिवालय के बाहर प्रर्दशन किया व पुलिस के खिलाफ के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर दोषियों को गिरफतार करने की मांग की ।
मृतक के बेटे अनिल ने बताया कि उसके पिता जीआरपी हरियाणा पुलिस से रिटायर्ड थे ने सदिग्ध परिस्थितियों के चलते सुसाइड कर लिया और उनकी जेब से एक सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया था सुसाइड नोट में उनके पिता ने पांच लोगों पर आत्महत्या करने पर मजबूर करने का जिक्र किया था और पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया था मगर दो माह बीत जाने के बाद भी पुलिस ने दोषियों को गिरफतार नही किया इसके विपरीत जीआरपी पुलिस का अधिकारी उन्हे व उनके परिवार को रूपयों का लालच देकर पूरे मामले को दबाने की कोशिश व आरोपियों को बचाने मंे लगा है पीडित का कहना है कि पुलिस जल्द से जल्द दोषियों को गिरफतार कर उन्हे न्याय दिलवाए ।