कैथल में आंगनवाड़ी वर्कर ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन...

बीजेपी के कार्यकाल में कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोजाना कोई न कोई कर्मचारी यूनियन सरकार के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है. शुक्रवार को भी कैथल में आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन ने सरकार के खिलाफ अपनी मांगों के लिए नारेबाजी की और प्रदर्शन किया |

कैथल में आंगनवाड़ी वर्कर ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन...

कैथल (विपिन शर्मा) || आंगनवाड़ी वर्कर और हेल्पर यूनियन के जिला प्रधान कमला ढ्यौरा ने कहा कि जितने भी आंगनवाड़ी वर्कर हैं और हेल्पर हैं उन्हें पिछले 5 महीने से तनख्वाह नहीं दी गई. जिससे उनको घर चलाना बड़ा मुश्किल हो रहा है. उन्होंने कहा कि हमसे काम तो निरंतर लिया जा रहा है, लेकिन सरकार तनख्वाह नहीं दे रही |

हालांकि सरकार ने आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद करने के लिए आदेश दे रखे हैं, लेकिन जो मिड डे मील हैं वो घर-घर ये लोग पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारी उन पर दबाव बनाते हैं और धमकाते हैं कि आप आंगनवाड़ी केंद्र खोलें, लेकिन सरकार के पास से अभी ऐसी कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है कि वो आंगनवाड़ी केंद्रों को खोलें | उन्होंने कहा कि मिड डे मील घर-घर पहुंचाने के दौरान उनकी सुरक्षा के लिए सरकार ने कोई भी पुख्ता प्रबंध नहीं किए हैं और जिस आंगनवाड़ी केंद्र में उनकी ड्यूटी है. पिछले 3 सालों से उनका किराया भी विभाग और सरकार की तरफ से नहीं दिया गया है. इसलिए उनमें काफी रोष है और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि अगर सरकार उनकी बात नहीं मानती तो ये प्रदर्शन ऐसे ही करते रहेंगे. आज सभी आंगनवाड़ी वर्कर व हेल्पर यूनियन पीओके ऑफिस का घेराव करेंगे और कल राज्य मंत्री कमलेश ढांडा का पुतला पिहोवा चौक पर फूंका जाएगा |