अंबाला के नाहन हाउस इलाके में आज मोबाइल टावर लगाने को लेकर हंगामा हो गया इलाका वासियों का कहना है कि लोगों के पास टावर लगाने के लिए परमिशन नहीं है तो वही टावर लगने की वजह से बच्चे और बुजुर्गों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा| हालांकि इस दौरान नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंची निगम टीम ने मकान मालिक से टावर लगवाने संबंधित कागजात मांगे तो मौके पर किसी तरह के कागजात नहीं मिले जिसके बाद काम रुकवा दिया गया। वहीं मकान मालिक ने आरोप लगाए कि स्थानीय लोगों ने मिस्त्रियों से मारपीट की है और उनका सामान उठाकर ले गए और दुकान मालिक का कहना है की लोगो ने उनसे पैसे की मांग भी की है
आधुनिक तकनीक के बदलते दौर में मोबाइल कंपनियों ने काफी तरक्की की है प्रतियोगिता के इस दौर में मोबाइल कंपनियां काफी बदलाव करने में और टावरों की संख्या बढ़ाने में जुटी है लेकिन अक्सर यह बात कही जाती है कि मोबाइल टावर का जनमानस पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है नया टावर लगाने को लेकर आज अंबाला के नाहन हाउस इलाके में दुकान मालिक को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा दरअसल नाहन हाउस इलाके में कंपनी द्वारा नया टावर लगाने का काम जोरों शोरों से चल रहा था जिसकी भनक लगते ही इलाकावासी इकट्ठे हो गए और काम को रुकवा दिया गया आम जनता का कहना है कि अपनी दुकान के ऊपर टावर लगवाने वाले दुकान मालिक ने कहा था कि यहां सिर्फ जरनेटर लगाया जाएगा जबकि रातों रात टावर खड़ा करने का काम शुरू कर दिया गया स्थानीय लोगों ने कहा कि पहले से ही आस पास टावर लगे हुए है जिनकी रेडिएशन किरणों से बच्चों बुजुर्गों और खासकर गर्भवती महिलाओं को खासा नुकसान पहुंचता है लोगों ने कहा कि हम अपने इलाके में टावर नही लगने देंगे इसको लेकर हमने नगर निगम में भी लिखित शिकायत दे दी है।
वही मामले की सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों को चौकी में बुलाया गया है टावर लगाने की परमिशन संबंधित कागजात भी मांगे गए है जांच केबाद ही आगामी करवाई होगी।टावर लगवा रहे दुकान मालिक ने स्थानीय लोगों पर मिस्त्रियों से मारपीट करने और उनका सामान उठाकर ले जाने के आरोप लगा है, दुकान मालिक का कहना है की लोगो ने उनसे पैसे की मांग भी की है उन्होंने ये तक साफ कर दिया है की अगर टावर की परमिशन न हुई तो वो खुद इसे हटा देगे।मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए नगर निगम xen महेंद्र ने बताया की सुबह कुछ लोग उनके पास टावर की कंप्लेंट लेकर आए थे जिसे सुन उन्होंने कर्मचारियों को मौके पर जा जांच के आदेश दिए इस मामले में नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी, नियमों की उल्लंघना करने वालो पर कार्रवाई की जाएगी।