डेंगू से मौत की आशंका अंबाला!
इन दिनो हरियाणा डेंगू का आतंक में लिपटा हुआ है हर जगह से डेंगू के मामला सामने आ रहे है बात अगर अंबाला की करे तो अंबाला में लगभग 500 के डेंगू के मामले बताए जा रहे है , अंबाला स्वास्थय विभाग पर मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप लग रहे हो लेकिन आए दिन अंबाला में सुनने को जरूर मिलता है की डेंगू से कही बच्चे ,कही जवान तो कही बुजुर्ग की सांसे छीनी गई है|
इन दिनो हरियाणा डेंगू का आतंक में लिपटा हुआ है हर जगह से डेंगू के मामला सामने आ रहे है बात अगर अंबाला की करे तो अंबाला में लगभग 500 के डेंगू के मामले बताए जा रहे है ,अंबाला स्वास्थय विभाग पर मौत के आंकड़े छुपाने के आरोप लग रहे हो लेकिन आए दिन अंबाला में सुनने को जरूर मिलता है की डेंगू से कही बच्चे ,कही जवान तो कही बुजुर्ग की सांसे छीनी गई है | इस बीच अंबाला शहर के नागरिक अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की डेंगू से मौत हो जाना| इसे अनहोनी कहे या फिर स्वास्थय विभाग की बड़ी लापरवाही क्योंकि जिस विभाग पर जिले भर की जनता के स्वास्थय की जिम्मेवारी है उसी विभाग में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड की डेंगू से मौत हो जाना अपने आप में अम्बाला स्वास्थय विभाग की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करता है।
इस मामले में जब संबंधित स्वास्थय विभाग के अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने वही सरकारी तरीके भरे ढुल मूल रविये को अपनाते हुए सही आंकड़ों की जानकारी देने की बजाए जनता को डेंगू से बचाव की हिदायते बताने की अपील करते हुए नजर आए और अंबाला शहर नागरिक अस्पताल में तैनात सिक्योरिटी गार्ड की मौत के मामले में जानकारी देते हुए बताया कि अंबाला में सरकारी रिकॉर्ड के मुताबिक डेंगू के 491 मरीज पाए जा चुके है 5 दिनों से बुखार से पीड़ित सिविल अस्पताल के सिक्योरिटी गार्ड को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था जिसकी मौत को गई है मरीज को ब्लीडिंग होने के बाद रेफर किया गया था स्वास्थ्य विभाग अंबाला में डेंगू पर रोकथाम करने के हर संभव प्रयास कर रहा है|