अंबाला पुलिस और सीआईए का कॉम्बिंग ऑपरेशन!

नशे पर लगाम लगाने के लिए अंबाला पुलिस और सीआईए की कई टीमों ने संयुक्त रूप से आज सुबह नशे का हब कहे जाने वाली अंबाला शहर की डेहा कॉलोनी में कांबिंग अभियान चलाया गया|

अंबाला || नशे पर लगाम लगाने के लिए अंबाला पुलिस और सीआईए की कई टीमों ने संयुक्त रूप से आज सुबह नशे का हब कहे जाने वाली अंबाला शहर की डेहा कॉलोनी में कांबिंग अभियान चलाया गया, इस दौरान 11 बाइक भी बरामद की गई जिनकी पुलिस जांच कर रही है।

नशे पर लगाम लगाने के लिए अंबाला पुलिस कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही, समय समय पर विशेष अभियान चलाए जाते है इसी कड़ी के चलते आज सुबह अंबाला पुलिस की सीआईए 1 , सीआईए 2 , सिटी थाना एसएचओ संबंधित चौंकी की संयुक्त टीमों द्वारा मिलकर नशे का हब कहे जाने वाली अंबाला शहर स्तिथ डेहा कॉलोनी में कांबिंग अभियान चलाया गया इस दौरान गहनता से जांच की गई और 11 बाइक बरामद की गई इस विषय में ज्यादा जानकारी देते हुए सिटी थाना एसएचओ मुनीश ने बताया की डेहा कॉलोनी को नशे का हब कहा जाता है जिसपर लगाम लगाने के लिए समय समय पर ये अभियान चलाए जाते है, और आज सुबह भी पुलिस, और सीआईए की संयुक्त टीमों द्वारा कांबिंग और चेकिंग अभियान चलाया गया जिसमे 11 बाइक बरामद की गई जिनके कोई ककाजत नही थे, इस बार किसी प्रकार का कोई नशा बरामद नहीं हुआ है।