तस्करों पर अंबाला पुलिस की कार्रवाई!
अंबाला पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है, काले कारोबार से बनाई हुई संपत्ति पर पुलिस की पैनी नजर है पुलिस ने एक अभियान चला कर इन सब काले कारोबार करने वालो की कमर तोड़ने के लिए इनकी बनाई गई संपत्तिओ को ध्वस्त कर दिया|
अंबाला || पुलिस लगातार अपराधियों पर नकेल कस रही है, काले कारोबार से बनाई हुई संपत्ति पर पुलिस की पैनी नजर है पुलिस ने एक अभियान चला कर इन सब काले कारोबार करने वालो की कमर तोड़ने के लिए इनकी बनाई गई संपत्तिओ को ध्वस्त कर दिया| अंबाला पुलिस कप्तान जशनदीप सिंह रंधावा ने पुलिस को ये आदेश जारी किए थे की किसी की तरह के अवैध तरीके के बनाए या फिर नशा तस्करों द्वारा बनाए गए प्रॉपर्टी पर पीला पंजा चला कर उन्हे नेस्तो नाबूत किया जाए|
इसी कड़ी में आज अंबाला पुलिस ने लगभग 7 ठिकानों पर कारवाई कर अवैध निर्माण को ध्वस्त किया है इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला के एसपी जशनदीप रंधावा ने बताया की अंबाला में जितने भी गैंगस्टर्स है या नशा तस्कर है उनके खिलाफ एक ड्राइव चलाई गई थी जिसमे लोकल कमिटी के साथ मिल कर जितनी भी अवैध निर्माण है उन पर कारवाई करते हुए उन्हें ध्वस्त किया गया इनमे अंबाला शहर स्तिथ डेहा कॉलोनी , छावनी स्तिथ क्रिमिनल सुमित के ठिकानों पर , बराड़ा और नारायणगढ़ समेत 7 जगहों पर कारवाई की गई वही अन्य अवैध निर्माणों की भी लिस्ट तैयार की गई है जिनपर आने वाले समय में कारवाई की गई।