अतिक्रमण के खिलाफ अंबाला निगम की कार्रवाई!

अंबाला || त्याहोरों के सीजन में अक्सर अंबाला के बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है और बाज़ार के छोटे से रास्ते को पार करने में अंबाला की जनता को काफी समय लग जाता है बाजारों में भीड़ बढ़ने का कारण दुकानदारों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण भी होता है, इसी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अंबाला शहर में आज नगर निगम और पुलिस की बड़ी कारवाई देखने को मिली, शहर के अंबिका माता मंदिर से लेकर पूरी कपड़ा मार्केट तक पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन अवैध अतिक्रमण चलाया गया इस दौरान दुकानों के बाहर पड़ा समान जप्त किया गया और कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी है|

अंबाला || त्याहोरों के सीजन में अक्सर अंबाला के बाजारों में भीड़ बढ़ जाती है और बाज़ार के छोटे से रास्ते को पार करने में अंबाला की जनता को काफी समय लग जाता है बाजारों में भीड़ बढ़ने का कारण दुकानदारों द्वारा किया गया अवैध अतिक्रमण भी होता है, इसी अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए अंबाला शहर में आज नगर निगम और पुलिस की बड़ी कारवाई देखने को मिली, शहर के अंबिका माता मंदिर से लेकर पूरी कपड़ा मार्केट तक पुलिस द्वारा ऑपरेशन क्लीन अवैध अतिक्रमण चलाया गया इस दौरान दुकानों के बाहर पड़ा समान जप्त किया गया और कई दुकानदारों को चेतावनी भी दी है| कई लोग सड़क पर टेंट लगाकर दिवाली का सामान बेच रहे थे जिसको निगम ने हटाने के आदेश दिए है इस दौरान दुकानदार और निगम कर्मचारी आपस में बहस करते हुए भी दिखाई दिए इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए निगम की और से करवाई करने आए निगम अधिकारी ने बताया की बाजारों में अवैद्यतिक्रमण काफी बढ़ गया था जिसे देखते हुए आज शहर के अंबिका माता मंदिर कपड़ा मार्केट दशमेश मार्केट वह अन्य जगहों पर कार्रवाई की गई है दुकानदारों को यह चेतावनी भी दी गई है कि अपना सामान दुकानों के अंदर रखें वरना सामान को जप्त कर लिया जाएगा वही कल अगर किसी भी दुकानदार का सामान दुकान से बाहर दिखा तो उसे दुकानदारों को वापस नहीं दिया जाएगा।

 निगम की कार्रवाई के दौरान शांति बनाए रखने के लिए मौजूद अंबाला पुलिस चौंकी नंबर 3 के इंस्पेक्टर शंभू ने बताया की आज नगर निगम के द्वारा अंबाला के बाजारों में अवैधतिक्रमण पर कार्रवाई की गई है| इस दौरान कहीं लोगों को चेतावनी भी दी गई है और यह भी कहा गया है कि अगर कल भी ऐसे ही समान बार पड़ा मिला तो उसे जप्त कर लिया जाएगा और बाजारों में भीड़ न हो इसे देखते हुए बाजारों में बड़े वाहनों की एंट्री भी बंद कर दी गई है।