अम्बाला - कच्ची शराब निकालते समय एक व्यक्ति गिरफ्तार !
अंबाला || नकली शराब बना कर लोगो की जान के साथ खिलवाड़ करने वालो पर अंबाला पुलिस की तीखी नजर बनी हुई है इसके चलते अंबाला पुलिस ने नग्गल थाना के अंतग्रत आने वाले गांव महला से एक बुजुर्ग व्यक्ति को कच्ची शराब बनाते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया है मौके से 15 लीटर कच्ची शराब|
अंबाला पुलिस लगातार अपराधियों पर लगाम कस के उन्हे सलाखों के पीछे भेजने में कोई कोर कसर नही छोड़ रही है, अपराधी भले की किसी भी तरह का अपराध करने वाला और किसी भी उम्र का हो अंबाला पुलिस किसी भी हाल में उसे बकशती नही ताजा मामला अंबाला जिले के नग्गल थाने का है जहा देर रात नग्गल पुलिस ने गांव महला के एक बुजुर्ग व्यक्ति को कच्ची शराब निकालते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है, पुलिस ने मौके से 15 लीटर कच्ची शराब, 170 लीटर लाहन और शराब की भट्टी बरामद की है इस बारे में जानकारी देते हुए एसएचओ नग्गल ऋषिपाल ने बताया की उन्हें सूचना मिली थी पंजाब के नजदीक लगते गांव महला में एक व्यक्ति भैंसो के तबेले में भट्टी लगा कर कच्ची शराब निकाल रहा है जिसपर उन्होंने तुरंत कारवाई करते हुए छापे मारी की तो मौके से कच्ची शराब बनाने का सामान व 15 लीटर कच्ची शराब 170 लीटर लाहन बरामद हुई है साथ ही पाला राम नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।