अम्बाला स्वास्थ्य विभाग का कार्यक्रम!

अम्बाला || केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने देशभर में खोले जा रहे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अंबाला शहर के किंग फिशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अम्बाला || केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने देशभर में खोले जा रहे राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र का शुभारंभ किया। इस अवसर पर अंबाला शहर के किंग फिशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज एवं सांसद कार्तिक शर्मा विशेष तोर पर शामिल हुए और खोले जा रहे केंद्र के लिए केंद्र सरकार का धन्यवाद किया।

स्वासथ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले हर काम के लिए दिल्ली जाना पड़ता था और केवल एक एम्स था, लेकिन मोदी जी ने हर प्रदेश में एमस बना दिए हैं ओर इस समय देशभर  में लगभग 350 मेडिकल कॉलेज बना दिए। इसी तरह एनसीबीसी की लैब केवल दिल्ली में थी और सभी को टैस्ट के लिए दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब केंद्र सरकार ने अनेकों प्रदेशों में एनसीबीसी लैब का उदघाटन किया गया है। अंबाला के नग्गल गांव में इसका सेंटर बनेगा। जो टेस्ट आम अस्पतालों में नहीं हो पाते, वह टैस्ट यहां पर होंगे। इस लैब में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल सहित पांच राज्यों को यहां से जोड़ा जाएगा।

सांसद कार्तिक शर्मा ने केंद्र सरकार द्वारा यह अच्छी शुरूआत है। उन्होंने कहा कि कोई भी आपदा आती है तो वह बताकर नही आती। कोविड इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। जब व्यवस्था सामान्य होती है तो ऐसी व्यवस्था बनाने का प्रयास किया जा रहा है कि भविष्य में ऐसी आपदा आए तो उससे आसानी से निपटा जा सकता है।