अम्बाला || शिक्षा मंत्री के 20 से कम छात्रों वाले स्कूलों को मर्ज करने वाले आदेश के बाद अंबाला शिक्षा विभाग ने कार्य करना शुरू कर दिया है और 39 ऐसे स्कूलों की लिस्ट जारी की है जिनमे से बच्चो को शिफ्ट किया जाएगा, शिफ्ट करने से पहले बच्चो के घर से स्कूल तक की दूरी देखी जायेगी और उसके बाद कोई फैसला लिया जाएगा।
बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए सरकार आए दिन नई स्कीमे निकलती रहती है, हाल ही में शिक्षा मंत्री ने एक और फैसला लिया जिसमें उन्होंने कहा था कि जिन भी स्कूलों में 20 से कम छात्र हैं उन्हें आसपास के स्कूलों में मर्ज कर दिया जाएगा इसके लिए सभी स्कूलों का डाटा भी मांगा गया था इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला शिक्षा विभाग के जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी सुधीर कालरा ने बताया की एक प्रपोजल होता है जिसमें जिस भी स्कूल में 20 से कम छात्र होते हैं उन्हें दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया जाता है, शिफ्ट करने से पहले बच्चो के घर से स्कूल की दूरी देखी जायेगी, अंबाला में ऐसे 39 स्कूल है जिन्हे मर्ज किया जा सकता है। बच्चो से साथ साथ स्कूल में पढ़ा रही टीचर्स को भी शिफ्ट किया जाएगा।