अंबाला- ठंड और कोहरे का फसलों पर असर!
अंबाला में बढ़ने लगी है ठंड छाने लगा है चारों तरफ कोहरा ! बढ़ती ठंड से किसानों के चेहरे खिल गए है ! बता दें की जैसे जैसे शर्दी बढ़ेगी और धुंध पड़ेगी वैसे वैसे फसलों के लिए ठंड काफी लाभदायक सिद्ध होगी ! खासकर गेहूं की फसल के लिए क्योंकि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतनी गेहूं की पैदावार ज्यादा होगी !
अंबाला में बढ़ने लगी है ठंड छाने लगा है चारों तरफ कोहरा ! बढ़ती ठंड से किसानों के चेहरे खिल गए है ! बता दें की जैसे जैसे शर्दी बढ़ेगी और धुंध पड़ेगी वैसे वैसे फसलों के लिए ठंड काफी लाभदायक सिद्ध होगी ! खासकर गेहूं की फसल के लिए क्योंकि जितनी ज्यादा ठंड पड़ेगी उतनी गेहूं की पैदावार ज्यादा होगी ! बढ़ती ठंड से किसान काफी खुश नजर आ रहे हैं और उनका कहना है कि अभी तक ठंड नहीं पड़ी थी लेकिन पिछले दो तीन दिन से ठंड बढ़ी है और ये फसलों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगी ! हालंकि ज्यादा धुंध आलू की फसल के लिए हंकारक साबित हो सकती है !