अंबाला- राहुल गांधी और खिलाड़ियों पर बोले अनिल विज!

अंबाला || कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अब न्याय यात्रा निकालने जा रहे है इसको लेकर हरियाणा के गृहमंत्री मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी उम्र अब यात्रा करने की है क्योंकि पहले वाली यात्रा से एक पत्ता भी नहीं हिला अब भी कुछ नहीं होगा हाँ मनोरंजन के लिए ठीक है और वे काफी कुछ करते भी है क्योंकि राजनीती तो चौपट हो गई |

अंबाला || कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अब न्याय यात्रा निकालने जा रहे है इसको लेकर हरियाणा के गृहमंत्री मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी उम्र अब यात्रा करने की है क्योंकि पहले वाली यात्रा से एक पत्ता भी नहीं हिला अब भी कुछ नहीं होगा हाँ मनोरंजन के लिए ठीक है और वे काफी कुछ करते भी है क्योंकि राजनीती तो चौपट हो गई ! वही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने कहा है कि रेलवे स्टेशन पर मोदी के सेल्फी पॉइंट पर सरकारी पैसा वेस्ट किया गया है इस पर विज ने कहा कि सरकारी पैसे का दुरूपयोग कैसे कहा जा सकता है प्रधानमंत्री किसी पार्टी का न होकर देश का होता है खरगे राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए है लेकिन इतनी छोटी बात भी समझ नहीं आती ! विज फारुख अब्दुल्लाह के ब्यान पर भी भड़के व रेसलर साक्षी मालिक के खेल रत्न व अर्जुन पुरस्कार वापिस करने के ब्यान व कोरोना पर भी प्रतिकिर्या दी !

कांग्रेस के युवराज व कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी अब न्याय यात्रा निकालने जा रहे है इसको लेकर हरियाणा के गृहमंत्री मंत्री अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि उनकी उम्र अब यात्रा करने की है क्योंकि पहले वाली यात्रा से एक पत्ता भी नहीं हिला अब भी कुछ नहीं होगा हाँ मनोरंजन के लिए ठीक है और वे काफी कुछ करते भी है क्योंकि राजनीती तो चौपट हो गई ! विज ने तंज कसते हुए कहा कि कभी वे सब्ज़ी बोने लगते है, कभी पहलवानो के साथ कुश्ती करते है कभी मोटरसाइकल ठीक करते है अब वे अपने लिए कोई काम ढूंढ रहे है क्योंकि राजनीती तो उनकी चौपट हो गई है !कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खरगे ने कहा है कि रेलवे स्टेशन पर मोदी के सेल्फी पॉइंट पर सरकारी पैसा वेस्ट किया गया है इस पर विज ने कहा कि सरकारी पैसे का दुरूपयोग कैसे कहा जा सकता है प्रधानमंत्री किसी पार्टी का न होकर देश का होता है खरगे राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए है लेकिन इतनी छोटी बात भी समझ नहीं आती !

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुलाह का एक बार फिर   से पाकिस्तान का प्रेम जाग गया है और उन्होंने एक ब्यान में कहा है कि पाकिस्तान से बात की जानी चाहिए कही ऐसा न हो यहाँ भी गाजा जैसा हाल हो इस पर विज ने भड़कते हुए कहा कि फारुख अब्दुलाह एंड कम्पनी तो किसी भी तरह से उकसाने वाले ब्यान देकर खबरों में बने रहना चाहते है ! विज ने कहा कि उन्होंने धारा 370 खत्म कर दी जबकि पहले आतकवादी आते थे और हमारे जवानो को शहीद कर चले जाते थे और सरकार बस श्रद्धांजलि देकर इतिश्री कर देते थे अब हमारे सेना के प्रमुख वहां पर गए है और आतंकवाद की कमर तोड़ दी है !

हरियाणा के सरकारी डॉक्टर्स आज अपनी मांगो को लेकर सभी हड़ताल पर है इस पर विज ने कहा कि उनको जो जायज मांग है वो मान ली गई है बाकि बाते भी हम्बे कहा था कि मिलबैठ के विचार किया जा सकता है इसलिए उनकी जो हड़ताल है वो नायजायज है ! अंबाला में सभी डॉक्टर्स काम कर रहे है इस पर विज ने कहा कि ज्यादातर डॉक्टर्स काम कर रहे है क्योंकि ये काफी समझदार है !रेसलर विनेश फ़ौगाट  2lखेल रत्न व अर्जुन पुरस्कार वापिस करने के ब्यान पर विज ने कहा कि अब इनको ये पदक लोटाने के काम बंद कर देना चाहिए वो इनाम वापिस नहीं लिया जा सकता क्योंकि अंतराष्ट्रीय संस्था ने दिया हुआ है वो भारत का सम्मान है और उसको वापिस करने की बात नहीं सोचनी चाहिए और खेल से भी विड्रा करने की बात नहीं सोचनी चाहिए मेरा तो यही कहना है !देश में कोरोना के केस बढ़ रहे है उसी तरह हरियाणा में भी बढे है इस पर विज ने कहा कि उनकी टीम तैयार है सभी इंक्यूपमेंट भी चेक कर लिए है साथ है ऑक्सीजन प्लांट भी ठीक है !