अम्बाला विकसित भारत संकल्प यात्रा!

अम्बाला || सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का फायदा जन जन तक पहुंचे इसके लिए सरकार द्वारा विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है ! इसी कड़ी में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा अंबाला के गांव मोहड़ा में पहुंची ! इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बीजेपी के नेता राजबीर ने शिरकत की ! गांव वालों में मुख्य अतिथि का स्वागत फूल मालाएं पहनाकर किया ! मुख्य अतीति ने सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का अवलोकन किया और उसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के बारे में जानकारी दी साथ ही उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ की ! उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सपना है कि 2047 तक भारत विकसित देश बने इसके लिए ये यात्रा निकाली जा रही है !

विकसित भारत यात्रा में स्कूल भी अपना पूरा सहयोग दे रहे है और लोगों को जागरूक करने में लगे है ! स्कूल की टीचर्स ने मीडिया से बात करते हुए कहा की हरियाणा सरकार की तरफ से जो जो योजनाएं चलाई जा रही है उनको इसमें हमने दर्शाया है ! उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सरकार द्वारा चलाया गया अच्छा कदम है और शिक्षा विभाग द्वारा जो जो भी योजनाएं चलाई जा रही है उनके बारे में हम लोगों को अवगत करा रहे है ! उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के लिए सरकार की जमकर तारीफ की ! उन्होंने कहा कि इस यात्रा से बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है !

वहीं गांव के लोग भी विकसित भारत संकल्प यात्रा की जमकर तारीफ कर रहे है ! गांव के पूर्व पंचायत मेंबर सरकार द्वारा चलाई गई इस योजना की जमकर तारीफ की उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री मोदी की भी जमकर तारीफ की ! उन्होंने कहा कि पहले लोगों को अपने काम करवाने के लिए दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे लेकिन आज सरकार ने ऐसा कदम उठाया है कि लोगों की जो भी समस्याएं है वो गांव में ही मौके पर हाल की जा रही है ! लोगों का किसी भी विभाग से सबंधित कार्य है वो विकसित भारत संकल्प यात्रा माध्यम से लोगों को गांव में ही करवाया जा रहा है ! उन्होंने कहा की पहले हमारी जो माताएं बहनें धुंए में खाना बनाती थी उनको उज्जवला योजना के तहत सिलेंडर भी दिए जा रहे है ! उन्होंने कहा की लोगों को मेडिकल की सुविधा भी घर पर ही मिल रही है !

सरकार की योजनाओं का फायदा लोगों को मिल रहा है और इसके लिए लोग सरकार की जमकर तारीफ भी कर रहे है ! महिलाओं को भी सरकार की अनेक योजनाओं का फायदा मिल रहा है और वो इसके लिए सरकार और प्रधानमंत्री का धन्यवाद भी कर रही है ! लाभार्थी महिलाओं से जब बात की तो उन्होंने कहा कि हमारा राशन कार्ड भी बना है और आयुष्मान कार्ड भी बन चुका है और जो डीपू का राशन है वो भी हमे मिल रहा है ! वहीं एक महिला ने कहा की मेरे दो बेटियां है और मैने दोनो बेटियों की सुकन्या स्कीम कराई हुई है और जब ये 21 साल की हो जाएंगी तो उसको लाभ इनको मिलेगा ! उन्होंने कहा कि ये उनकी पढ़ाई और विवाह में काम आयेगी ! वहीं एक महिला ने कहा कि आयुष्मान कार्ड के तहत मेरा ऑपरेशन हुआ और मुझे एक भी पैसा नही देना पड़ा ! इसके लिए उन्होंने सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सान्यवाद किया !