अंबाला पुलिस ने चलाया साइबर सुरक्षा जागरूकता अभियान
बदलते दौर के साथ हर काम को करने का तरीका भी बदल गया है। आज हर काम ऑनलाइन आसानी से घर बैठे ही हो जाता है। एक तरफ ऑनलाइन काम से हमें काफी फायदा होता है तो वहीं कुछ लोग चंद पैसों के लालच में ठगी कर भोली भाली जनता को अपना शिकार बना लेते हैं।
अंबाला || पिछले काफी समय से साइबर क्राइम के आंकड़ों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, जिसपर लगाम लगाने के लिए पुलिस भी कोई कसर नहीं छोड़ रही है। वहीं अंबाला में जनता को जागरूक करने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाया हुआ है, इस दौरान स्कूल, कॉलेज के बच्चों को जागरूक किया जा रहा है। राहगीरी कार्यक्रम चला कर लोगों को साइबर क्राइम से बचने के बारे जागरूक कर रहे है और ये भी बताया जा रहा है की अगर किसी के साथ ऑनलाइन ठगी होती है तो 1930 पर तुरंत कॉल करके उसके पैसे वापिस आने की संभावना ज्यादा रहती है। बदलते दौर के साथ हर काम को करने का तरीका भी बदल गया है। आज हर काम ऑनलाइन आसानी से घर बैठे ही हो जाता है। एक तरफ ऑनलाइन काम से हमें काफी फायदा होता है तो वहीं कुछ लोग चंद पैसों के लालच में ठगी कर भोली भाली जनता को अपना शिकार बना लेते हैं। फ्रॉड कॉल्स, एसएमएस या लॉटरी का लालच देकर लोगों से ओटीपी लेते हैं या फिर बायोमेट्रिक के जरिए उनके खातों से पैसे निकाल लेते हैं। बढ़ते साइबर क्राइम पर लगाम लगाने के लिए अंबाला पुलिस जागरूकता अभियान चलाए हुए हैं। पूरे एक महीने चलने वाले इस अभियान में राहगीरी कार्यक्रम, स्कूलों में जाकर युवाओं को जागरूक करना। साइबर क्राइम पर अवेयरनेस करना से संबंधित कार्यक्रम शामिल है। इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला एसपी जशनदीप सिंह रंधावा ने बताया की पिछले कुछ सालों से साइबर क्राइम में एक बहुत बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है जिसकी रोकथाम के लिए पूरे अक्टूबर महीने में स्कूलों में जाकर बच्चे और राहगीरी कार्यक्रम कर बड़ों को भी जागरूक किया जाएगा। उन्हें बताया कि अगर आपके साथ ऐसा कोई फ्रॉड होता है तो तुरंत 1930 पर कॉल करने से आपके पैसे जल्द वापस आ सकते है।