अम्बाला नए साल का जश्न!

अंबाला की हरमन सिटी कॉलोनी में RWA की तरफ से नए साल का जश्न अलग ही अंदाज में मनाया गया ! इस कार्यक्रम में कॉलोनी के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ! कार्यक्रम का मुख्य मकसद सभी लोगों को एकता का संदेश देना और प्यार बांटना था ! अक्सर देखा गया है कि किसी भी कॉलोनी में लोग आपस में छोटी छोटी बातों पर लड़ते झगड़ते रहते है लेकिन ये एक ऐसी कॉलोनी है जिसमे 150 परिवार रहते है और सभी आपस में मिल जुलकर रहते है !

अंबाला की हरमन सिटी कॉलोनी में RWA की तरफ से नए साल का जश्न अलग ही अंदाज में मनाया गया ! इस कार्यक्रम में कॉलोनी के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ! महिलाओं ने भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया ! कार्यक्रम का मुख्य मकसद सभी लोगों को एकता का संदेश देना और प्यार बांटना था ! अक्सर देखा गया है कि किसी भी कॉलोनी में लोग आपस में छोटी छोटी बातों पर लड़ते झगड़ते रहते है लेकिन ये एक ऐसी कॉलोनी है जिसमे 150 परिवार रहते है और सभी आपस में मिल जुलकर रहते है ! आज के कार्यकर्म का मकसद जो लोग अभी तक आपस में नहीं मिले थे और एक दूसरे को नहीं जानते थे इस मंच पर एक दूसरे से मिले और आपस में जानने का मौका मिला ! RWA का मकसद कॉलोनी के लोगों को जो भी मूलभूत समस्याएं है उनको हल करना है ! इस मौके पर महिलाओं ने भी एक महिला एसोसियेशन बनाई जिसमे महिलाओं के को जो भी जरुरते है उनके बारे में आवाज उठाना ! इस मौके पर नाच गाना भी हुआ जिसमे महिलाए जमकर थिरकी !

अंबाला कैंट की हरमन सिटी एक ऐसी कॉलोनी है जिसमे नए साल का जश्न कुछ अलग अंदाज में मनाया ! इस कॉलोनी में लगभग 150 परिवार रहते है और ये अंबाला की एक मात्र ऐसी कॉलोनी है जिसमे लोग आपस में मिलजुलकर रहते है ! अकसर देखा जाता है को एक कॉलोनी तो दूर की बात है एक गली के लोग भी आपस में मिलजुलकर नहीं रह सकते ! अकसर आपस में लड़ते झगड़ते रहते हैं ! लेकिन हरमन सिटी के लोगों ने आज शहर की दूरी कालोनियों और देश के लोगों को प्यार का संदेश देने के लिए आज इस कार्यक्रम का आयोजन किया ! इस कॉलोनी में RWA रेजिडेंस वेलफेयर सोसायटी का गठन किया गया जो कॉलोनी को जो भी मूलभूत सुविधाएं है उनके लिए प्रयास करना है ! कॉलोनी की कोई भी समस्या हो ये सोसाइटी उसे हल करने के लिए लागतार प्रयासरत रहती है ! इस मौके पर सभी कॉलोनी वासी एक जगह एक कार्यक्रम में इकट्ठे हुए और नए साल का जश्न मिलजुलकर मनाया ! इस मौके पर कॉलोनी की सभी महिलाए भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंची ! नाच गाना भी हुआ जिसमे महिलाओं ने जमकर डांस किया ! इस कॉलोनी में एक महिला एसोसियेशन भी बनाई गई है जो महिलाओं की हर समस्या के समाधान के लिए आवाज उठाएगी ! इस कार्यक्रम का मुख्य मकसद लोगों को आपस में प्यार से रहने के लिए भी प्रेरित करना था ! आज से पहले जो लोग आपस में नहीं मिले थे वो आज इस कार्यक्रम के माध्यम से एक दूसरे से मिले और आपस में जानने का अवसर भी मिला ! यहां के लोगों ने इस कॉलोनी में घर बनाने के लिए लोगों को संदेश भी दिया की आइए यहां और एक अच्छे वातावरण में घर बनाइए और मिलजुलकर रहिए ! बता दें की इस कॉलोनी में जहां सुबह सुबह सूर्या देवता के दर्शन होते है तो वहीं ढलता सूरज भी यहां देखा जा सकता है !