अंबाला सीआईए 2 ने होटल में छापा मारकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया!

अंबाला शहर के एक कांग्रेसी नेता के होटल AP RESIDENCY पर अंबाला पुलिस की सीआईए 2 टीम ने कल देर रात रेड कर जुआ खेल रहे 7 लोगो को गिरफ्तार किया है मौके पर इन लोगो से ताश के पत्ते लगभग 2 लाख 41 हजार रुपया कैश और अन्य सामान बरामद किया है|

अंबाला शहर के एक कांग्रेसी नेता के होटल एपी रेजीडेंसी पर अंबाला पुलिस की सीआईए 2 टीम ने कल देर रात रेड कर जुआ खेल रहे 7 लोगो को गिरफ्तार किया है मौके पर इन लोगो से ताश के पत्ते लगभग 2 लाख 41 हजार रुपया कैश और अन्य सामान बरामद किया है| आज पुलिस इन लोगो को कोर्ट में पेश कर आगे की कारवाई करेगी।

जुआ सट्टा खेलने वालो के खिलाफ अंबाला पुलिस एक विशेष अभियान चलाए हुए है इसी कड़ी के चलते अंबाला पुलिस की सीआईए 2 ने कल देर रात अंबाला शहर से कांग्रेसी नेता के होटल एपी रेजीडेंसी में गुप्त सूचना के आधार पर रेड कर 7 लोगो को गिरफ्तार किया है ये लोग होटल के एक कमरे में बैठ कर जुआ खेल रहे थे इन लोगो से लगभग 2 लाख 41 हजार रुपए बरामद किए गए है ज्यादा जानकारी देते हुए अंबाला सीआईए 2 इंचार्ज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर अंबाला शहर के एपी रेजीडेंसी में रेड कर एक कमरे में जुआ खेल रहे 7 लोगो को गिरफ्तार किया है मौके से ताश के पत्ते और 2 लाख 41 हजार रुपए बरामद किए है आज इन्हे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इन 7 लोगो मे से 3 दिल्ली तो 4 कैथल से है।