नकली जहरीली शराब मामले में 12 आरोपी गिरफ्तार!

जहरीली शराब मामले में अंबाला पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक अंकित उर्फ मोगली ने जेल में मोनू राणा के साथ मिलकर नकली शराब फैक्ट्री लगाने की प्लानिंग की थी|

अम्बाला || जहरीली शराब मामले में अंबाला पुलिस ने 12 लोगों को किया गिरफ्तार, एसपी जशनदीप सिंह रंधावा के मुताबिक अंकित उर्फ मोगली ने जेल में मोनू राणा के साथ मिलकर नकली शराब फैक्ट्री लगाने की प्लानिंग की थी और बाहर आते ही इन लोगों ने हरियाणा के कई जिलों और चंडीगढ़ से शराब बनाने का सामान इकट्ठा किया रेड से 2 दिन पहले ही सप्लाई की थी नकली शराब रेमंड के दौरान मुख्य आरोपी मोगली ने कबूला कि उसने शराब बनाना इंटरनेट से सिखा था ।

हरियाणा के अंबाला में तैयार हुई जहरीली शराब ने अंबाला ही नहीं यमुनानगर में कहर बरपाया है जिसकी वजह से अभी तक 22 लोग दम तोड़ चुके हैं, जिनमे गांव धनौरा में चल रही नकली शराब फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूर शामिल है, 8 नवंबर को मुलाना पुलिस ने इस नकली शराब फैक्ट्री में रेड की थी इस मामले में अब तक जहा यमुनानगर पुलिस ने कई मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो अंबाला पुलिस ने भी 12 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, एसपी अंबाला ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि मुख्य आरोपी अंकित उर्फ मोगली बीते दिनों जब जेल में था तब उसकी मुलाकात मोनू राणा से हुई इस दौरान इन्होंने नकली शराब की फैक्ट्री लगाने का प्लान बनाया और बाहर आते ही मोनू राणा के साथियों ने मोगली को जगह दिलवाई और हरियाणा के अलग-अलग जिलों व चंडीगढ़ से शराब का सामान इकट्ठा करना शुरू कर दिया मजदूर भी बुलाए गए आसपास के लोगों को बताया गया कि यहां पर फाइनल बनाने का कार्य होता है एसपी अंबाला नहीं खुलासा किया है कि मोगली ने शराब बनाना इंटरनेट से सीखा था और उसे पर पहले भी कई मुकदमे दर्ज है इस मामले में मोगली उसके साथी कपिल गौरव प्रदीप फैक्ट्री मालिक समेत 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है यह लोग करनाल के दीपू के माध्यम से अंशुल नामक व्यक्ति से एथेनॉल लेकर आए थे दिल्ली से बोतल पर चिपकाने वाली लेवल कला अंब से बोतल और शराब में डालने वाला कलर चंडीगढ़ से खरीद कर लाए थे फिलहाल इस मामले में गहनता से जांच की जा रही है कुछ आरोपी यमुनानगर पुलिस की हिरासत में है उनसे भी पूछताछ की जाएगी।