अंबाला- स्वामी राजेश्वरानंद महाराज द्वारा हिसार रोड पर बनाई जा रही है योगशाला!

अंबाला || स्वामी राजेश्वरानंद महाराज द्वारा अंबाला शहर हिसार रोड पर बनाए जा रही योगशाला के शिलान्यास अवसर पर सांसद कार्तिक शर्मा के साथ अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा पहुंची और शीलान्यास किया।

अंबाला || स्वामी राजेश्वरानंद महाराज द्वारा अंबाला शहर हिसार रोड पर बनाए जा रही योगशाला के शिलान्यास अवसर पर सांसद कार्तिक शर्मा के साथ अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा पहुंची और शीलान्यास किया। यहां पहुंचने पर अंबाला की मेयर श्रीमती शक्ति रानी शर्मा व संसद कार्तिकेय शर्मा का फूल मालाओं और बुके देखकर स्वागत किया गया ।इस अवसर पर कार्तिक शर्मा ने कहा कि निश्चित तौर पर इस योगशाला का अंबाला के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि योग हमारे लाखों साल पुरानी पद्धति है और हमें विरासत में मिली है। कहीं ऐसे रोग है जो एलोपैथिक में ठीक नहीं हो सकते उन्हें योग और आयुर्वेद से ठीक किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इस योगशाला जो स्वामी जी द्वारा अंबाला में बनाई जा रही है उसका अंबाला के लोगों को बहुत लाभ मिलेगा|

स्वामी राजेश्वरानंद जी महाराज ने कहा कि योगशाला खोलने का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग अपनी प्राकृतिक के साथ जुड़ सके। उन्होंने कहा कि इस योगशाला में लोगों को प्रकृति के साथ जोड़ने और योग के फायदे के बारे में बताया जाएगा।