अंबाला- डिपो होल्डर ने जनता को राशन देने में आ रही समस्याओं के बारे में मीटिंग कर सरकार के नाम DFSC- को ज्ञापन सौंपा!

अंबाला में आज डिपो होल्डर ने जनता को राशन देने में आ रही समस्याओं के बारे में मीटिंग कर सरकार के नाम डीएफएससी को ज्ञापन सौंपा, डिपो होल्डर के अनुसार सरकार की और से राशन की मात्रा कम आती है जिसकी वजह से जनता को राशन नहीं मिलता और गुस्साई जनता उनके साथ अभद्र व्यवहार करती है|

अंबाला में आज डिपो होल्डर ने जनता को राशन देने में आ रही समस्याओं के बारे में मीटिंग कर सरकार के नाम डीएफएससी को ज्ञापन सौंपा, डिपो होल्डर के अनुसार सरकार की और से राशन की मात्रा कम आती है जिसकी वजह से जनता को राशन नहीं मिलता और गुस्साई जनता उनके साथ अभद्र व्यवहार करती है| वही सरकार को चेतावनी देते हुए डिपो होल्डर ने समस्या के जल्द दूर न होने पर 1 जनवरी से 15 जनवरी तक हड़ताल करने का ऐलान किया है।

अंबाला में आज अपनी मांगो को लेकर डिपो होल्डर एसोसिएशन ने एक मीटिंग करके सरकार के नाम डीएफएससी को एक ज्ञापन सौंपा इस दौरान डिपो होल्डर ने राशन देने में आ रही समस्याओं के बारे में भी अवगत कराया।विदित है की पीछले महीने से आम जनता को डिपो से राशन लेने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था पूर्ण मात्रा में लोगों को राशन नहीं मिल पा रहा था जिस कारण कई बार डिपो होल्डर और जनता के बीच बहस हो जाती थी, अपनी समस्या के बारे में विस्तार से बताते हुए डिपो होल्डर एसोसिएशन के उपप्रधान ने बताया की पीछले एक महीने से सरकार की तरफ़ से उन्हे राशन की मात्रा कम मिल रही है और राशन लेने वाले लोगो की संख्या ज्यादा है जिसकी वजह से लोगो को राशन सही मात्रा में नही मिलता है और कई बार लोग गाली ग्लोच भी करते है अपनी इस समस्या को आज उन्होंने डीएफएससी को अवगत कराया है वही उन्होंने बताया की उनकी मशीन भी सही ढंग से कार्य नहीं करती है उनको जो मशीन उपलब्ध कराई गई है वह 2जी है जबकि अब 5जी का जमाना है और मांग की है की उन्हें 5जी मशीन उपलब्ध करानी चाहिए एसोसिएशन के सदस्यों ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर उनकी यह मांगे जल्द नही मानी जाती है तो वह एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक हड़ताल पर चले जायेंगे।