अंबाला पुलिस इन दिनो अपराधियों और नशा तस्करों पर सख्त नजर आ रही है, भले ही अपराधी कही से कही भी जा रहा हो अंबाला पुलिस अपराधी को पलक झपकते ही पहचान लेती है और उसपर शिकंजा कसती है| बीती रात अंबाला पुलिस की सीआईए 1 टीम ने हिमाचल नंबर का कैंटर पकड़ा जिसमे अवैध तरीके से शराब की तस्करी की जा रही थी| फिलहाल पुलिस ने कैंटर के साथ साथ ड्राइवर और मालिक को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए अंबाला पुलिस दिन-रात काम कर रही है, इस कड़ी में अंबाला पुलिस की सीआईए 1 के हाथ एक और बड़ी कामयाबी लगी है, पुलिस ने दो नशा तस्करों को हिरासत में लिया है जो दवाइयों की आड़ में अंबाला से तेलंगाना शराब सप्लाई करने जा रहे थे इस बीच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक गाड़ी पकड़ी तलाशी लेने पर गाड़ी से 40 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी गई, इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए सीआईए 1 इंचार्ज हरजिंदर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात एक हिमाचल नंबर के कैंटर को पकड़ा गया जिसमे दवाइयां की सप्लाई की जा रही थी इस आड़ में 40 पेटी शराब भी सप्लाई कर रहे थे कैंटर के साथ कैंटर मालिक और ड्राइवर को भी हिरासत में लिया गया है मलिक जिला सोलन का रिटायर्ड आर्मी मेन मेहर चंद जो मुख्य सप्लार है वही ड्राइवर की पहचान मालकीत सिंह उर्फ़ बिट्टू के रूप में हुई है, फिलहाल अभी उनसे पूछताछ जारी है आगे की जांच में पता लगाया जाएगा की ये लोग शराब कहा पर सप्लाई करने जा रहे थे।