अम्बाला- जरूरतमंदों के लिए शुरू हुआ रैनबसेरा !

अम्बाला || बढ़ती ठंड के बीच कोई व्यक्ति खुले आसमान में न सोए इस लिए इस लिए अंबाला प्रशासन द्वारा रैन बसेरों की शुरआत की गई है अंबाला शहर में बने रैन बसेरे का शुभ आरंभ आज उपायुक्त अंबाला डॉक्टर शालीन द्वारा किया गया, इसके साथ नेकी की दीवार के जरिए जरूरत मंद लोगो को गर्म कपड़े भी दिए गए|

अम्बाला || बढ़ती ठंड के बीच कोई व्यक्ति खुले आसमान में न सोए इस लिए इस लिए अंबाला प्रशासन द्वारा रैन बसेरों की शुरआत की गई है अंबाला शहर में बने रैन बसेरे का शुभ आरंभ आज उपायुक्त अंबाला डॉक्टर शालीन द्वारा किया गया, इसके साथ नेकी की दीवार के जरिए जरूरत मंद लोगो को गर्म कपड़े भी दिए गए| हालाकि जिला मुखिया का कैंट में बने रैन बसेरों पर कोई ध्यान नहीं दिखा जिससे लगता है की उनका मकसद सिर्फ शुभ आरंभ करना था लोगो को सुविधा देने का नही जब हमने इस बात का जवाब मांगा तो  जी ने साफ इंकार कर दिया !

दिसंबर के तीसरे हफ्ते में सुबह शाम ठंड पड़ने लग गई है जिसको ध्यान में रखते हुए अंबाला प्रशासन द्वारा रैन बसेरों की सुविधा शुरू कर दी गई है, इस बढ़ती ठंड में खुले आसमान के नीचे कोई व्यक्ति ठंड से ठिठुरता ना सोए इस लिए अंबाला में भी कई जगह रैन बसेरे बनाए गए है, शहर में आज इसका शुभ आरंभ अंबाला के मुख्य यानी डीसी द्वारा किया गया, हालाकि जिले के मुख्या का कैंट में बने रैन बसेरे पर कोई ध्यान नहीं देखने को मिला कैंट रैन बसेरों के हालात खराब है दरवाजे टूटे है तो इन्वर्टर भी खराब पड़ा है, अंबाला शहर में जहां एक तरफ रैन बसेरे का शुभारंभ किया गया तो नेकी की दीवार का भी उपयुक्त ने शुभारंभ किया जिसके तहत गरीब लोगों को कंबल गर्म कपड़े इत्यादि चीज बांटी गई इस बारे में ज्यादा जानकारी देते हुए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अधिकारी ने बताया कि आज उपयुक्त अंबाला द्वारा नेकी की दीवार और रैन बसेरे का शुभ आरंभ किया गया है इसका मुख्य मकसद कोई व्यक्ति इस ठंड में खुले आसमान में न सोए, यहां रहने वाले लोगों के लिए खाने की व्यवस्था भी की जाएगी। हालांकि इस बारे में जब जिले के मुख्या से बात करने की कोशिश की गई तो उन्होंने बात करने से साफ इंकार कर दिया ।