प्रेम विवाह करने वाले युवक की लड़की के परिजनों द्वारा हत्या किए जाने के आरोप

मृतक के पिता अशोक ने आरोप लगाया है कि बेटे की अपहरण की शिकायत लेकर वे 28 मार्च को थाने मे गए थे लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने उनकी शिकायत दर्ज तक नहीं की और आखिर उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया | मृतक दीपक चौहान के पिता, भाई और बहन ने पुलिस विभाग पर आरोप लगाए हैं और कहा है कि जब तक पुलिस विभाग में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी वह मृतक दीपक का शव नहीं लेंगे और दिल्ली जंतर मंतर पर जाकर खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह कर लेंगे |

महेंद्रगढ़ (सु

शिल शर्मा)|| महेंद्रगढ़ जिले के गांव खोड में गांव की ही एक युवती से प्रेम विवाह करने वाले युवक की हत्या किए जाने का मामला सामने आया है | हत्या किए जाने का आरोप मृतक युवक के परिजनों ने लड़की के परिवार पर लगाया है | युवक की हत्या के बाद गांव में तनाव का माहौल है ओर भारी पुलिस बल गांव में तैनात कर दिया है साथ ही जिला पुलिस अधीक्षक ने एक आदेश जारी कर गांव के उन सभी लोगों को हथियार थाने में जमा करवाने के आदेश दिए हैं | जिन्होंने लाइसेंस शुदा हथियार खरीदे हुए हैं |
महेंद्रगढ़ जिले के गांव खोड में प्रेम विवाह करने वाले एक युवक की लड़की के परिजनों द्वारा हत्या किए जाने के आरोप लगे हैं | प्रेम विवाह करने वाले लड़का लड़की एक ही समाज से और एक ही गांव के हैं | दोनों ने 27 मार्च को प्रेम विवाह किया था | गांव खोड निवासी अशोक ने बताया कि उनके बेटे मृतक दीपक चौहान ने 27 मार्च को गांव की एक लड़की से प्रेम विवाह किया था और इस दौरान 28 मार्च को उसके बेटे का लड़की के परिजनों ने अपहरण कर लिया और बाद में बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई | मृतक के पिता अशोक ने आरोप लगाया है कि बेटे की अपहरण की शिकायत लेकर वे 28 मार्च को थाने मे गए थे लेकिन पुलिस कर्मचारियों ने उनकी शिकायत दर्ज तक नहीं की और आखिर उसके बेटे को मौत के घाट उतार दिया गया | मृतक दीपक चौहान के पिता, भाई और बहन ने पुलिस विभाग पर आरोप लगाए हैं और कहा है कि जब तक पुलिस विभाग में दोषी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं होगी वह मृतक दीपक का शव नहीं लेंगे और दिल्ली जंतर मंतर पर जाकर खुद पर पेट्रोल डाल कर आत्मदाह कर लेंगे |

इस मामले में लड़की के पिता देवेंद्र कुमार ने बताया कि उन पर मृतक दीपक चौहान की हत्या के जो आरोप लगाए जा रहे हैं वह गलत है | उन्होंने दीपक की हत्या नहीं की साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि दीपक चौहान और उनकी बेटी ने जो प्रेम विवाह किया वह सामाजिक तौर पर ठीक नहीं था इसको लेकर नाराजगी जरूर थी |
इस पूरे मामले में जिला पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव खोड में एक प्रेम विवाह के दौरान दीपक चौहान का अपहरण करने और उसकी हत्या किए जाने का मामला दर्ज किया गया है | इस मामले में लड़की के एक भाई की गिरफ्तारी की जा चुकी है | जिसे 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है साथ ही उन्होंने कहा कि मृतक के परिजनों द्वारा पुलिस की लापरवाही के जो आरोप लगाए जा रहे हैं उसकी जांच करवाई जाएगी | अगर कोई पुलिस कर्मचारी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई होगी |

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि गांव में भाईचारा खराब ना हो कानून व्यवस्था खराब ना हो इसको लेकर पुलिस बल तैनात किया गया है | साथ ही गांव में मुनादी करवा दी गई है कि जिन लोगों ने लाइसेंस सुदा हथियार लिए हुए हैं वह तुरंत थाने में जमा करवाएं | पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लड़के का अपहरण करने के बाद नेशनल हाईवे 48 पर राजस्थान में मृतक दीपक चौहान का शव बरामद किया गया है | जिसका राजस्थान पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम करवाकर हरियाणा पुलिस के सुपुर्द किया जाएगा |