अखिल भारतीय किसान सभा का राज्य सरकार के लिखाफ विरोध प्रदर्शन

किसान नेताओं ने कहा कि आढ़तियों ने भी किसानों से आगे बाजरा मंडी में नहीं डालने के लिए बोल दिया है। अब किसान कहां जाए, यदि बेमोशमी बारिश आ जाएगी तो मण्डी में पड़ा बाजरा भीग जाएगा और किसानो द्वारा पैदा किया गया अन्न खराब हो जाएगा।

भिवानी || अखिल भारतीय किसान सभा भिवानी ने नई अनाज मंडी भिवानी में हैफेड द्वारा बाजरा नहीं खरीदने के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल, उप प्रधान कामरेड ओमप्रकाश व ब्लाक कार्यवाहक प्रधान नरेन्द्र धनाना ने कहा कि इलाके के किसान दो दिनों से सैंकड़ों की संख्या में अपना बाजरा लेकर आढ़तियों के पास खुले में मंडी में डाला जा रहा हैं, परन्तु राज्य सरकार की तरफ से हैफेड बाजरा नहीं खरीद रही है, वह आढ़तियों से बड़े बिजली पंखे की व्यवस्था करने के निर्देश दे रही है, जबकि पिछले तीन दिनों से मंडी में दिन में बिजली गायब है। किसान नेताओं ने कहा कि आढ़तियों ने भी किसानों से आगे बाजरा मंडी में नहीं डालने के लिए बोल दिया है। अब किसान कहां जाए, यदि बेमोशमी बारिश आ जाएगी तो मण्डी में पड़ा बाजरा भीग जाएगा और किसानो द्वारा पैदा किया गया अन्न खराब हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से किसानों को निर्देश है कि एक एकड़ में सरकार सिर्फ 6 किंवटल बाजरा ही खरीदेगी, अधिकतम 40 किंवटल ही एमएसपी पर खरीदेगी, किसान को बाकी बाजरा घाटे में बेचना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सरकार व प्रशासन की किसान विरोधी नीति है। किसान सभा मांग करती है कि किसान द्वारा पैदा किया गया सारा बाजरा एमएसपी पर खरीदा जाए। यदि सरकार ऐसा नहीं करेगी तो किसान सभा किसानों को लेकर जोरदार आंदोलन करेगी ।