अभिनेता रणवीर और आलिया को महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश करने से रोका।
महाकाल के धाम में एक्टर रणबीर कपूर आलिया भट्ट व डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पहुंचने से पहले विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने वीआईपी गेट पर जोरदार हंगामा किया। इसी दौरान उज्जैन पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ भी हुई।
Ujjain (Himanshi Rajput) || बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर और आलिया भट्ट अपनी फिल्म ब्रह्मास्त्र की रिलीज से पहले मंगलवार की रात उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंचे परंतु हिन्दू संगठनों के द्वारा प्रदर्शन करते हुए मंदिर में प्रवेश करने से रोक दिया गया।
विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकाल के धाम में एक्टर रणबीर कपूर आलिया भट्ट व डायरेक्टर अयान मुखर्जी के पहुंचने से पहले विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल ने वीआईपी गेट पर जोरदार हंगामा किया। इसी दौरान उज्जैन पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के बीच हुई मुठभेड़ भी हुई। गौरतलब है की आलिया भट्ट और रणबीर कप्पूर की आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन हुआ। दरअसल फिल्म ब्रह्मास्त्र पर आरोप है की फिल्म में हिन्दू भावनाओ को आहात किया गया है।