अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने भिवानी पुलिस अधीक्षक को को सौंपा मांगपत्र

इस मौके पर एबीवीपी के विभाग संयोजक आशु पालुवास व जिला संयोजक सचिन शेखावत ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करना शिक्षण संस्थान के मुखिया का अहम कार्य होता है, लेकिन सीबीएलयू प्रशासन उस कार्य को करने में नाकाम सा साबित दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीएलयू परिसर में हर समय बाहरी शरारती तत्वों का आना-जाना लगा रहा है, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ सीबीएलयू के शांतिपूर्ण माहौल में भी दखल पड़ती है, जिसका असर सीधे रूप से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ रहा है।

भिवानी || स्थानीय चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय में शरारती तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाने व विश्वविद्यालय परिसर के बाहर पुलिस तैनात किए जाने की मांग को लेकर विद्यार्थियों ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग संयोजक आशु पालुवास के नेतृत्व में भिवानी पुलिस अधीक्षक वरूण सिंगला को मांगपत्र सौंपा। इस दौरान एबीवीपी पदाधिकारियों व विद्यार्थियों ने कहा कि शरारती तत्वों के प्रवेश के कारण सीबीएलयू का शैक्षणिक माहौल खराब होता है। इस मौके पर एबीवीपी के विभाग संयोजक आशु पालुवास व जिला संयोजक सचिन शेखावत ने कहा कि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक माहौल प्रदान करना शिक्षण संस्थान के मुखिया का अहम कार्य होता है, लेकिन सीबीएलयू प्रशासन उस कार्य को करने में नाकाम सा साबित दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि सीबीएलयू परिसर में हर समय बाहरी शरारती तत्वों का आना-जाना लगा रहा है, जिसके कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई के साथ-साथ सीबीएलयू के शांतिपूर्ण माहौल में भी दखल पड़ती है, जिसका असर सीधे रूप से विद्यार्थियों की पढ़ाई पर पड़ रहा है। यही नहीं शरारती तत्व इतने बेखौफ है कि सीबीएलयू के मुख्य द्वार पर तैनात सुरक्षाकर्मियों की भी बात नहीं सुनते हैं तथा विश्वविद्यालय में जबरदस्ती अंदर प्रवेश कर जाते है। ऐसे में एबीवीपी मांग करती है कि विद्यार्थियों की सहूलियत के मद्देनजर सीबीएलयू में बाहरी शरारती तत्वों के प्रवेश पर रोक लगाई जाए, विश्वविद्यालय के बाहर पुलिस बूथ रखवाया जाए तथा सभी के पहचान पत्र की जांच सुरक्षाकर्मियों द्वारा सुनिश्चित करवाई जाए।