बाढ़ड़ा की अनाज मंडी में उठान नहीं होने पर आढ़तियों ने नारेबाजी कर जताया रोष

आढ़तियों ने कहा कि मंडी में अब तक करीब 1 लाख 13 हजार क्विंटल की आवक हुई है। जिसमें से करीब 88 हजार 400 क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है। लेकिन उठान प्रक्रिया बेहद धीमी गति से हो रही है और अब तक महज 36 हजार क्विंटल बाजरे का ही उठान हो पाया है।

चरखी दादरी || बाढ़ड़ा अनाज मंडी में खरीदे गए बाजरे का उठान नहीं होने के कारण आढ़तियों में रोष बना हुआ है। जिसके चलते आढ़तियों ने मंडी परिसर में एकत्रित होकर प्रधान हनुमान शर्मा की अगुवाई में सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रोष जताया और शीघ्र मंडी से बाजरे का उठान करने सहित क्षेत्र में वेयर हाउस बनाने की मांग की। आढ़तियों ने कहा कि मंडी में अब तक करीब 1 लाख 13 हजार क्विंटल की आवक हुई है। जिसमें से करीब 88 हजार 400 क्विंटल बाजरा खरीदा जा चुका है। लेकिन उठान प्रक्रिया बेहद धीमी गति से हो रही है और अब तक महज 36 हजार क्विंटल बाजरे का ही उठान हो पाया है। जिसके कारण न केवल मंडी में अनाज रखने में परेशानी आ रही है बल्कि किसानों का भुगतान अटका हुआ है। कहा कि चरखी दादरी जिले में भंडारण के लिए केवल दो ही गोदाम हैं जिनकी क्षमता अधिक नहीं हैं। ऐसे में भंडारण के लिए खरीदे गए अनाज को दूसरे जिलों के गोदामों में दूर ले जाना पड़ता है। उन्होंने कृषि मंत्री से बाढ़ड़ा क्षेत्र में भी वेयर हाउस स्थापित करने की मांग उठाई।